13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में पागल इस शख्स ने कर डाली एक गुड़िया से शादी, मिला था एक होटल के कमरे में

प्यार में पागल एक शख्स ने की गुड़िया से शादी कजाखस्तान की है ये लव-स्टोरी

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 15, 2019

गुड़िया से की शादी

गुड़िया से की शादी

नई दिल्ली। प्यार और पागलपन में बहुत बड़ा फर्क होता है। प्यार अंधा होता है अक्सर हम सुनते हुए आए हैं। वहीं कुछ लोग तो प्यार में इस तरह खो जाते हैं कि वो प्यार में कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन अगर कोई प्यार के नाम पर सारी हदें पार कर दें तो। वहीं अगर प्यार इंसान किसी लड़की बजाय किसी गुडिया से हो तो? वैसे आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये खबर कजाखस्तान के एक्टर यूरी तोलोचको (Yuri Tolochko) की है। जो आठ महीनों तक एक सेक्स डॉल के साथ डेट कर रह थे। वहीं अब वो उस गुड़िया के साथ शादी करने जा रहे हैं।

आपको बता दें कि, यूरी तोलोचको और उनकी सेक्स गुड़िया की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। हुआ कुछ यूं था कि यूरी को वो गुड़िया यानी की मार्गो (Margo) एक होटल में यूरी को दिखाई दी थी। जो उस होटल में एक वैट्रेस थी। दोनों ही अपने रोमांटिक पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे।

वैसे आपको बता दें कि यूरी कजाखस्तान के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है। वहां की इंडस्ट्री में यूरी की काफी डिमांड है। साथी ही वो एक काफी मशहूर बॉडीबिल्डर (Body Builder) भी है।