
मां हर रात कमरा साफ करती थी ताकि उसका पति बेटी का रेप कर सके, पूरा सच जान कांप जाएगी रूह
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया से दुष्कर्म का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा। रेप के इस मामले के बारे में आप कभी सपने में भी नहीं सोच सकते कि कभी ऐसा भी हो सकता है। एक महिला ने बताया कि बचपन में उसका दरिंदा बाप उसके साथ रोजाना रेप करता था। जिसके लिए उसकी मां हर रात कमरा साफ करती थी। महिला ने बताया कि 70 के दशक के आखिरी दौर से लेकर 80 के दशक के शुरुआती समय में उसके पिता ने करीब छह साल तक उसका रेप किया। बेटी के रेप से पहले एक हफ्ते तक मां हर रात कमरे की सफाई करती थी और बिस्तर बदलती थी ताकि उसका पति सुकून से बेटी का रेप कर सके।
चाइल्ड अब्यूज़ के इस मामले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है। महिला ने बताया कि जब वह दस साल की थी तो उसके पिता ने उसका रेप करना शुरू कर दिया था, ये सिलसिला लगातार छह साल तक चला तब तक बेटी की उम्र सोलह साल हो गई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की मां ने इस दौरान कभी भी अपने पति की इस दरिंदगी का विरोध नहीं किया और अपनी ही बेटी को रेप होते रहने दिया। फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब लड़की की मां को लगा कि उसके साथ काफी कम उम्र में ऐसा बर्ताव हो रहा है। इस विषय पर मां ने अपने पति और बेटी के साथ कई बार बातचीत भी की थी।
कोर्ट में बयान देते हुए पीड़ित लड़की ने कहा कि इस अपराध में जितना उसका पिता दोषी है, उतनी ही उसकी मां भी दोषी है। फिर अचानक एक दिन आरोपी मां की आंखें खुलीं तो उसने अपने माता-पिता से बात की,जिसके बाद ये दरिंदगी रुक गई। लड़की की मां इस वक्त 72 साल की है। पुलिस ने पीड़िता के साथ-साथ दोनों आरोपियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। ये पूरा केस ऑस्ट्रलिया के टाउन्सविल ज़िला न्यायालय में चल रहा है। इस खौफनाक मामले पर सुनवाई करते हुए न्यायधीश कोकर ने पीड़िता की मां को दोषी ठहराते हुए दो साल की सज़ा सुनाई है।
Published on:
16 Jul 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
