
चोली के नीचे कुछ ऐसा पहनकर आई दुल्हन पूरी बारात हुई बेकाबू, फिर ऐसे मनाया जश्न
नई दिल्ली। आज के समय में हर लड़की अपनी शादी में कुछ अलग करना चाहती है और यह सब तब से हुआ जब से सोशल मीडिया का बुखार सबके सर चढ़ा। आजकल शादियों में सिर्फ दूल्हा और बाराती नहीं नाचते, बल्कि दुल्हनें भी जी खोलकर थिरकती हैं। सोशल मीडिया पर इन बिंदास दुल्हनों का डांस आते ही वायरल हो जाता है। ऐसे ही दुल्हन कुछ अलग करने के चक्कर में अपनी ड्रेस से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं और फिर वीडियो वायरल हो जाती है।
वैसे भी शादी हो और कुछ अलग न हो तब तक तो मजा ही नहीं आता है, गौरतलब है कि शादी में हर किसी की नजर दूल्हे और दुल्हन पर ही टिकी होती है और अगर उसे बहुत हॉट अंदाज में दुल्हन सबके सामने आ जाए तो कैसा होगा, अब आप लोग ये सोच रहे होंगे कि दुल्हन हॉट और बोल्ड कैसे लग सकती है उसी दिन तो लड़की अपने जीवन में सबसे ज्यादा संस्कारी दिखती है, लेकिन आज-कल माहौल बदल गया है। आज हम आपको एक हॉट सी दुल्हन से मिलाने जा रहे हैं जिसने कुछ ऐसा किया कि वह सोशल मीडिया पर छा गई। ऐसा क्या किया इस दुल्हन ने कि उसकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हो गईं। इस दुल्हन ने ऊपर चोली तो पहन रखी है लेकिन नीचे उसने शॉर्ट्स पहने हुए हैं। उसका पूरा मेकअप भारतीय दुल्हनों की तरह ही है लेकिन उसके शॉर्ट्स आकर्षण का केंद्र थे। बता दें कि शादी का यह वीडियो 2017 का है आज भी शेयर करते हैं।
आप भी यह वीडियो देख हैरान तो हुए ही होंगे। परंपरागत भारतीय शादियों में हर लड़की का यही सपना होता है कि वह शानदार लहंगा पहनेगी और जिसकी चमक के आगे सबकुछ फीका लगेगा। लेकिन इस दुल्हन का अंदाजा इतना निराला था। जिसका कोई जवाब नहीं था हालांकि शॉर्ट्स पहनना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन शादी में चोली के साथ ऐसी ड्रेस पहनना वास्तव में ही चौंका देने वाला था। बता दें कि, सोशल मीडिया पर लोगों ने इनके शादी की इस वीडियो की खूब चुटकी ली।
Updated on:
19 Jun 2018 11:06 am
Published on:
19 Jun 2018 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
