
Rabbit Hash
नई दिल्ली। आपने अब तक इंसान को ही चुनाव लड़ते हुए और जीते हुए देखा होगा। लेकिन आपको कहा जाए कि एक कुत्ते ने मेयर पद के रूप में उम्मीदवार खड़ा हुआ और भारी वोटों से जीत भी हालिस की। यह पढ़ने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह बिल्कुल सच है। अमेरिका के एक शहर में कुत्ता मेयर बन गया है। इतना ही उन कुत्तों को भारी मतों से जीत दर्ज कर अनोखा कारनाम दर्ज किया है। अमेरिका एक छोटे से शहर Rabbit Hash ने विल्बर बीस्ट नामक कुत्ते को अपना मेयर चुना है। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है।
13,143 वोटों से जीते
एक रिपोर्ट के अनुसार, केंटकी में रैबि हैश के छोटे समुदाय ने फ्रांसीसी बुलडॉग को अपना नया नेता के रूप में चुना है। आपका यह जानकर हैरानी होगी कि रैबिट हैश हिस्टोरिकल सोसाइटी के अनुसार, विल्बर बीस्ट ने 13,143 मतों से चुनाव जीता। बताया जा रहा है कि रैबिट हैश ओहियो नदी के किनारे एक अनधिकृत समुदाय है। वह साल 1990 से कुत्ते को अपना मेयर चुनते आ रहे हैं। खबरों के अनुसार, विल्बर पद ग्रहण करने के साथ ही वह रैबिट हैश हिस्टोरिकल सोसायटी और अन्य धर्मार्थ कारणों के लिए धन जुटाने में मदद करेगा।
फेसबुक पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी दी गई। पोस्ट में लिखा, 'रैबिट हैश में मेयर चुनाव सपन्न हुआ। विल्बर बीस्ट नए मेयर बन चुके हैं। 22,985 वोट में से उनको 13,143 वोट मिले। दूसरे नंबर पर जैक रैबिट बीगल एंड पोपी गोल्डन रिट्रीवर रहे। तीसरे स्थान पर लेडी स्टोन रहे। वहीं 12 वर्षीय बॉर्डर कोली को शहर के राजदूत के रूप में अपनी स्थिति बरकरार रखने में कामयाब रहीं।
Published on:
06 Nov 2020 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
