
करोड़ों का हीरा चुराकर भागी चींटी, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद लोग करोड़ों की चोरी का इलज़ाम एक चींटी पर लगा रहे हैं। इसमें कोई शक नहीं यह सुनकर आप हैरान ज़रूर हुए होंगे। बता दें कि, चोरी की इस खबर को सुनकर हर कोई हैरान है। लोग हैरान क्यों नहीं होंगे चोरी किसी इंसान ने नहीं बल्कि एक चींटी ने की है। चींटी की वायरल वीडियो लोगों के लिए सोशल मीडिया पर मज़ाक का नया ज़रिया बन गया है। लोग वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। इंटरनेट के इस दौर में, वीडियो और और तस्वीरों का पूरा सागर इंटरनेट पर मिल जाएगा। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आए हैं जिसे देख आप खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे। लोग इस वीडियो को लेकर दावा कर रहे हैं कि यह बेहद ही मज़ेदार है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक चींटी हीरा उठाकर ले जा रही है लेकिन पुलिस ने इसे पकड़ा या नहीं इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है। इस वीडियो को न्यूयॉर्क पोस्ट ने शेयर किया है जिसके साथ लिखा है 'ये जानकारी नहीं मिली है कि चींटी को अधिकारियों ने पकड़ा या नहीं, क्या इसके मालिक को हीरा लौटाया गया?'।
वायरल वीडियो में, आप वास्तव में अपने एक हीरे को उठाने और बहुत आसानी से चलने वाली चींटी को देख सकते हैं। यह इतना छोटा है कि चींटी इसे खींचती हुई दिख रही है! चींटी इसे उठाती है और जिस दिशा में वह चाहता है उसमें चली जाती है। और यह सब तब होता है जब आभूषण की दुकान के मालिक अपना काम करने में व्यस्त हैं। अब आप ही बताइए क्या यह एक अविश्वसनीय वीडियो नहीं है? खैर, आप वास्तव में कभी नहीं जानते कि इंटरनेट आपके लिए कब और क्या ले आए जो आपका दिन बना दें।
Published on:
31 Aug 2018 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
