5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अरमान मलिक कौन हैं? यूट्यूबर की दूसरी पत्नी ने दिया सौतन की डिलीवरी डेट का अपडेट

Armaan Malik: अरमान मलिक कौन हैं। क्या है यूट्यूबर की बायोग्राफी, जानें कौन हैं दो शादी करने वाले यू-ट्यूबर अरमान मलिक? जिनकी साथ में रहती हैं दोनों पत्नियां। साथ में प्रेग्नेंट हुई थीं दोनों पत्नियां, यूट्यूबर की दूसरी पत्नी ने दिया सौतन की डिलीवरी डेट का अपडेट।

2 min read
Google source verification
armaan_malik_youtuber.jpg

Armaan Malik

Armaan Malik wife: अरमान मलिक एक फेमस यू-ट्यूबर और व्लॉगर हैं। अरमान मलिक अपनी दो शादियों के चलते अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। अरमान की पहली शादी पायल से हुई थी, जोकि एक लव मैरिज थी। इसके बावजूद उन्होंने पायल के रहते हुए दूसरी शादी की। अरमान ने उनकी ही बेस्ट फ्रेंड कृतिका से दूसरी शादी रचाई। दरअसल, पायल और कृतिका सौतन होने से पहले एक-दूसरे की दोस्त हुआ करती थी। यही वजह है कि कृतिका अक्सर पायल के घर आया-जाया करती थी। इसी बीच अरमान की दोस्ती कृतिका से हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर एक कि अचानक से अरमान ने पायल को बीना बताए कृतिका से गुपचुप शादी रचा ली। शादी के बाद जब अरमान ने पायल को कृतिका के बारें में बताया तो उनके घर में खूब कलैश हुआ। नौबत ये आ गई थी कि पायल घर छोड़कर चली गई थीं। अरमान इस लड़ाई से इतने परेशान हो गए थे, कि उन्होंने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी। लेकिन अंत भला तो सब भला। कहते हैं एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती हैं, लेकिन यूट्यूबर अरमान मलिक ने दुनिया को एक साथ दो पत्नियों को राजी खुशी रख कर दिखाया है। एक पति अपनी दो पत्नियों के साथ मजे से लाइफ जी रहा है।

बहरहाल, पायल काफी समय बाद मान गईं और दोनों सौतन एक साथ एक ही घर में अरमान के साथ खुशी से रह रहीं हैं। हाल ही अरमान मलिक (Armaan Malik) की दूसरी पत्नी कृतिका ने एक बेटे को जन्म दिया था। और जल्द ही यूटयूबर की पहली पत्नी पायल मलिक के दो जुड़वा बच्चे होने वाले हैं। जिसके बारें में खुद उनकी सौतन कृतिना ने एक वीडियो के जरिए अपडेट दिया है।

यह भी पढ़ें: सोनाक्षी सिन्हा की Dahaad का दिल दहलाने वाला टीजर रिलीज

अरमान मलिक कौन हैं। अरमान मलिक (Armaan Malik Youtuber) एक यूट्यूबर और व्लॉगर हैं। अरमान Family Fitness के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। इस चैनल पर मलिक अपनी लाइफ से जुड़े मजेदार बातें शेयर करते रहते हैं। उनके फैंस जानना चाहते हैं उनकी जिंदगी दोनों पत्नियों के साथ कैसी है। (Armaan Malik wife) अरमान मलिक अपनी दो शादियों की वजह से ही सोशल मीडिया पर फेमस हुए हैं।

अरमान (Youtuber Armaan Malik) ने अपनी दोनों पत्नियों के प्रेग्नेंट होने की खुशी अपने फैंस से शेयर की। अप्रैल में कृतिका ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम जैद रखा गया है। (Armaan Malik wives) कृतिका की तबियत खराब होने के कारण बच्चे की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी पायल संभाल रखी थी। अरमान मलिक ने ब्लॉग के जरिए बताया कि अब कृतिका घर व बच्चों की देखभाल कर रही है। यूट्यूबर की दूसरी पत्नी और पायल मलिक (Payal Malik) की सौतन कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने उनकी डिलीवरी डेट का अपडेट देते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Sunny Leone, MMS वीडियो से लेकर जाने एक्ट्रेस की पॉर्न फिल्म और मोबाइल नंबर के राज