
Indore Ujjain metro(फोटो सोर्स: सोशल मीडिया)
Indore Ujjain Metro Train: सरकार के निर्देश पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की टीम ने इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन संचालन की डीपीआर तैयार कर ली है। जल्द ही मुख्यमंत्री व मेट्रो रेल के वरिष्ठ अफसरों के सामने प्रेजेंटेशन के बाद इसे जारी किया जाएगा। पहले लवकुश चौराहे से उज्जैन के श्री महाकाल लोक तक 8 स्टेशन बनाने का प्रस्ताव था, लेकिन उज्जैन के आगर रोड पर 2 स्टेशन बढ़ाने की योजना के आधार पर प्लानिंग तैयार करने की बात सामने आ रही है।
इंदौर मेट्रो के ट्रॉयल के दौरान सितंबर 2023 में इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो ट्रेन का संचालन करने की घोषणा हुई थी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बाद में घोषणा की थी कि सिंहस्थ 2028 तक इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो शुरू हो जाएगी। हालांकि, डीपीआर फाइनल नहीं होने से यह संभव नजर नहीं आ रहा है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने डीपीआर बनाने का काम दिल्ली रेल कॉर्पोरेशन को दिया है। वहां की टीम सर्वे कर चुकी है।
नई प्लानिंग में इंदौर-उज्जैन के बीच करीब 50-51 किमी का कॉरिडोर बनेगा। अफसरों का कहना है कि जल्द डीपीआर तैयार होती है तो भी एक साल में काम शुरू नहीं हो पाएगा। सिंहस्थ तक ट्रैक पूरा होने की संभावना नहीं है। प्लानिंग का प्रेजेंटेशन सीएम के सामने होने के बाद डीपीआर फाइनल होगी। सीएम से प्रेजेंटेशन के लिए समय मांगा है।
अफसरों के मुताबिक, स्टेशन पहले लवकुश चौराहा, अरबिंदो हॉस्पिटल, बारोली, धरमपुरी, तराना, सांवेर, पंथ पीपलई, निनौरा, इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन, नानाखेड़ा व महाकाल पर प्रस्तावित थे। 47-48 किमी में 10 हजार करोड़ खर्च अनुमानित है। इस बीच सीएम ने उज्जैन में आगर रोड पर भी एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की बात कही।
Published on:
11 Aug 2025 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
