scriptमानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा | again start heavy rain, figure reached equal to total rain of 2018 | Patrika News
इंदौर

मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

मौसम ने बदली करवट : शनिवार सुबह धूप के बाद दोपहर बाद करीब एक इंच बारिश, आज भारी बारिश का अलर्ट

इंदौरAug 25, 2019 / 12:35 pm

रीना शर्मा

मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा,मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा,मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

इंदौर. बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवात के चलते शनिवार को दोपहर से शाम तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। रात तक करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। इसके साथ अब तक 31 इंच बारिश हो चुकी है, जो औसत (34 इंच) से महज तीन इंच कम है। 2018 में कुल 31 इंच बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 24 घंटे में संभाग के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी के चलते अलर्ट जारी किया है। शनिवार को इंदौर सहित पूरे मालवा-निमाड़ में अच्छी बारिश हुई। दिन का अधिकतम तापमान तीन डिग्री गिरकर 26.7 व न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया गया।
मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा
बिलावली तालाब की चैनल में आया पानी, छोटा सिरपुर हुआ ओवरफ्लो

शहर को आज से मिलेगा पूरा पानी

सात दिनों से शहर में कम आ रहा नर्मदा का पानी शनिवार से पूरी मात्रा में इंदौर आने लगा। बिलावली तालाब को पानी पहुंचाने का काम करने वाली राऊ चैनल से भी पानी आना शुरू हो गया है। इसके अलावा छोटा सिरपुर तालाब में भी ओवरफ्लो होने लगा है।
मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा
पिछले दिनों नर्मदा नदी पर बने बांधों से पानी छोड़े जाने से जलूद में पानी का स्तर बढऩे पर पम्प में कचरा अटकने से 195 एमएलडी पानी इंदौर को कम मिल पा रहा था। पिछले सात दिन से शहर की 10 टंकियां खाली रहने के कारण 100 से ज्यादा कॉलोनियों और बस्तियों मे पानी सप्लाय नहीं हो पा रहा था। शनिवार को नर्मदा का पानी कम होने के साथ ही संपवेल की जालियों में फंसे कचरे को साफ करने का काम तेजी से शुरू किया गया। दोपहर तक सफाई होने के बाद पम्प पूरी क्षमता से चलने लगे और इंदौर को 450 एमएलडी पानी मिलना फिर शुरू हो गया। रविवार से शहर के सभी क्षेत्रों केा पहले की तरह पर्याप्त पानी मिलने लगेगा।
मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा
राऊ चैनल से आया पानी

अच्छी बारिश के बाद भी शहर का सबसे बड़ा तालाब बिलावली खाली ही था। इसमें पानी पहुंचाने वाली चैनलों में से पानी नहीं आ रहा था। इसे लेकर चैनल खाली कराने का काम शुरू किया गया। शनिवार दोपहर में हुई बारिश के बाद इसका परिणाम भी दिखा और राऊ चैनल से लगभग 2 फीट तक का पानी तालाब में पहुंचा। हालांकि छोटा बिलावली तालाब अभी भी खाली ही पड़ा है। शनिवार की बारिश से छोटा सिरपुर तालाब लबालब हो गया। तालाब की क्षमता 14 फीट से ज्यादा पानी होने से यह ओवरफ्लो होना शुरू हो गया।
मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा
तालाबों की स्थिति

यशवंत सागर – 19.3 फीट
बड़ा बिलावली – 19.5 फीट
बड़ा सिरपुर – 14 फीट
छोटा सिरपुर – 13 फीट
लिंबोदी – 4.5 फीट
पीपल्यापाला – 14 फीट

-पम्प शुरू होने से रविवार से शहर को पूरा पानी मिलेगा। बिलावली तालाब की चैनल से भी पानी आने लगा है।
बलराम वर्मा, प्रभारी जलकार्य विभाग

Home / Indore / मानसून फिर मेहरबान, अब तक 31 इंच बारिश, 2018 की कुल बारिश के बराबर पहुंचा आंकड़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो