10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold Silver Price : सोने-चांदी के दामों में आई भारी गिरावट, जानें आपके शहर के लेटेस्ट रेट

Gold Silver Price : मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर के सराफा बाजार में चांदी के रेट 900 रुपये प्रति किलो और सोने के रेट 200 रुपए प्रति तोला की दर से घटे हैं।

3 min read
Google source verification
Gold Silver Price

gold and silver prices drop :मध्य प्रदेश के सभी शहरों सोने चांदी के दामों में उतार चढ़ाव का सिलसिला चल रहा है। मुख्य रूप से ये उतार चढ़ाव इंदौर, रतलाम और उज्जैन सराफा बाजार में देखने को मिल रहा है। वहीं, प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर के सराफा बाजार में चांदी के दाम में 900 रुपए प्रतिकिलों की दर से गिरावट हुई है, जबकि सोने के दाम में 200 रूपए प्रति तोला की अच्छी खासी कमी देखने को मिली है।

अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का बाजार को इंतजार है और फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को लेकर बाजार अब तक अनुमान नहीं लगा सका है। ब्याज दर में कटौती के बारे में अनिश्चितताओं के कारण बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। इसमें सबसे ज्यादा गिरावट चांदी मे देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- घर में सोकर उठा परिवार तो पास बैठा था विशाल मगरमच्छ, मची चीख-पुकार, 1 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

इंदौर सराफा में सोने-चांदी के भाव ( indore sarafa bazar )

इंदौर सराफा में सोना केडबरी रवा का रेट नकद में 71, 800 रुपए रहा। सोना (आरटीजीएस) 73, 200 रुपए, सोना ( 91.60 कैरेट ) ( आरटीजीएस ) 67, 000 रुपए प्रति तोला दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को सोने का भाव 72, 000 रुपए प्रति तोला था। वहीं, चांदी चौरसा नकद का रेट 87,100 रुपए, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 88600 रुपए और चांदी टंच 87250 रुपए प्रति किलो दर्ज हुआ। जबकि चांदी सिक्का 950 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिका। मंगलवार को चांदी चौरसा नकद का रेट 88 हजार रुपए था।

यह भी पढ़ें- परिवार ने कर दिया बहु का अंतिम संस्कार, 52 दिन बाद दूसरे राज्य में घूमती मिली महिला, चौंका देगी वजह

उज्जैन सराफा में सोने-चांदी के भाव ( Ujjain Sarafa bazar )

उज्जैन सराफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड का रेट 72, 000 रुपए और सोना रवा का रेट 71, 900 रुपए प्रति तोला दर्ज किया गया। यहां चांदी पाट का रेट 87,500 रुपए और चांदी टंच का रेट 87,400 रुपए प्रति किलो के हिसाब से दर्ज हुआ। जबकि उज्जैन सराफा बाजार में चांदी का सिक्का 800 रुपए प्रति नग के हिसाब से बिका।

यह भी पढ़ें- Train Accident : पटरी से उतरे कोयले से भरी मालगाड़ी के 4 डिब्बे, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु

रतलाम सराफा में सोने-चांदी के भाव ( ratlam sarafa bazar )

रतलाम सराफा में चांदी चौरसा का रेट 88, 400 रुपए और चांदी टंच का रेट 88, 500 रुपए रहा। यहां सोना स्टैंडर्ड का रेट 73,300 रुपए और सोना रवा का रेट 73,250 रुपए प्रति तोला के हिसाब से दर्ज किया गया। ( आरटीजीएस भाव )

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव ( international sarafa bazar )

कॉमेक्स पर सोना वायदा 10 डॉलर टूटकर 2324 डॉलर प्रति औंस और चांदी 62 सेंट घटकर 28.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इंदौर मार्केट में भी दोनों धातुओं में नरमी देखी गई। इन दामों पर भी व्यापार बेहद कमजोर बना हुआ है।

अमेरिकी फेड द्वारा दरों में उतनी आक्रामक कटौती करने की संभावना नहीं है, जितनी बाजारों ने उम्मीद की थी। सैन फ्रांसिस्को फेड के अध्यक्ष मैरी डेली ने जोर देकर कहा कि, दरों में कटौती तब तक नहीं की जानी चाहिए, जब तक कि यह विश्वास न हो कि मुद्रास्फीति 2 फीसद लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। कुछ नीति निर्माता अर्थव्यवस्था के लिए बढ़ते जोखिमों पर ध्यान दे रहे हैं। कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,324 डॉलर तक जाने के बाद 2316 डॉलर और नीचे में 2,309 डॉलर प्रति औंस और चांदी का ऊपर में 28.97 डॉलर तक जाने के बाद 29.00 और नीचे में 28.70 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार रहा।