18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइआइएम इंदौर: प्लेसमेंट में लगातार दूसरे साल टॉप पर रहा कंसल्टेंसी डोमेन

कोविड के बाद बदली स्थिति, पहले फाइनेंस का गढ़ होता था प्रबंध संस्थान।

2 min read
Google source verification
आइआइएम इंदौर: प्लेसमेंट में लगातार दूसरे साल टॉप पर रहा कंसल्टेंसी डोमेन

आइआइएम इंदौर: प्लेसमेंट में लगातार दूसरे साल टॉप पर रहा कंसल्टेंसी डोमेन

इंदौर. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आइआइएम), इंदौर के कैंपस प्लेसमेंट में इस साल 12 विद्यार्थियों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिलना बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। इन ऑफर से प्लेसमेंट सिनेरियो तो पूरी तरह बदला ही है, साथ ही साथ एक और बड़ा बदलाव डोमेन का रहा। प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार इस बार भी ज्यादातर विद्यार्थियों ने जॉब के लिए कंसल्टेंसी डोमेन को चुना है। आइआइएम इंदौर शुरुआत से ही फाइनेंस डोमेन का गढ़ रहा है। स्थापना के बाद से ही देश-दुनिया की नामी कंपनियां हर साल फाइनेंस डोमेन में ऑफर देती आई हैं, लेकिन कोविड के बाद परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया। 2022 के प्लेसमेंट सीजन में आइआइएम के विद्यार्थियों ने फाइनेंस की तुलना में कंसल्टेंसी डोमेन पर बढ़त बनाई थी जो कि इस साल भी जारी रही। पिछले आठ साल के प्लेसमेंट रिकॉर्ड की बात करें तो इससे पहले 2017 और 2019 में ही कंसल्टेंसी फाइनेंस पर भारी पड़ा था, लेकिन दोनों बार इनमें अंतर महज एक प्रतिशत का रहा। जबकि 2022 और 2023 के प्लेसमेंट में यह अंतर 11 प्रतिशत का है।

हाइएस्ट में तीन गुना, औसत में दोगुनी तक इजाफा

2016 से अब तक के पैकेज में भी लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। 2016 की तुलना में इस बार के हाइएस्ट पैकेज में करीब तीन गुना और औसत पैकेज में करीब दोगुना तक का इजाफा हुआ है।

साल दर साल का रिकॉर्ड

बैच 2016

फाइनेंस - 26 प्रतिशत

कंसल्टेंसी एंड एनालिटिक्स - 22 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 22 प्रतिशत

आइटी - 14 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट - 9 प्रतिशत

ऑपरेशंस एंड एचआर - 7 प्रतिशत

( हाइएस्ट पैकेज 32 लाख, औसत पैकेज : 15.67 लाख रुपए सालाना)

-----------------------------

बैच 2017

स्ट्रेटजी एंड कंसल्टेंसी - 28 प्रतिशत

फाइनेंस - 27 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 23 प्रतिशत

- आइटी एंड एनालिटिक्स - 8 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट - 7 प्रतिशत

- ऑपरेशंस एंड एचआर - 7 प्रतिशत

(हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज : 37 लाख, औसत पैकेज : ---)

------------------

बैच 2018

फाइनेंस - 27 प्रतिशत

कंसल्टेंसी एंड स्ट्रेटजी - 24 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 22 प्रतिशत

आइटी एंड एनालिटिक्स - 10 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट - 10 प्रतिशत

एचआर एंड ऑपरेशंस - 7 प्रतिशत

(हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज : 33.04 लाख, औसत पैकेज : 18.17 लाख)

-------------

2019

कंसल्टेंसी - 27 प्रतिशत

फाइनेंस - 26 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 22 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट - 15 प्रतिशत

आइटी एंड एनालिटिक्स - 10 प्रतिशत

(हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज : 40.5 लाख, औसत पैकेज : 20.79 लाख)

-------------

बैच 2020

फाइनेंस - 23 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 23 प्रतिशत

कंसल्टेंसी - 22 प्रतिशत

संबंधित खबरें

जनरल मैनेजमेंट एंड एचआर - 20 प्रतिशत

आइटी एंड एनालिटिक्स - 12 प्रतिशत

( हाइएस्ट पैकेज 50 लाख, औसत पैकेज : 22.92 लाख)

----------------

बैच 2021

फाइनेंस - 24 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 23 प्रतिशत

कंसल्टेंसी - 22 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट एंड ऑपरेशंस - 22 प्रतिशत

आइटी एंड एनालिटिक्स - 11 प्रतिशत

(हाइएस्ट डोमेस्टिक पैकेज 41.5 लाख, औसत पैकेज : 23.6 लाख)

-------------

बैच 2022

कंसल्टेंसी - 31 प्रतिशत

फाइनेंस - 20 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 18 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट एंड ऑपरेशंस - 16 प्रतिशत

आईटी एंड एनालिटिक्स - 15 प्रतिशत

(हाइएस्ट पैकेज : 49 लाख, औसत पैकेज : 25.01 लाख रुपए सालाना)

----------------

बैच 2023

कंसल्टेंसी - 29 प्रतिशत

जनरल मैनेजमेंट एंड ऑपरेशंस - 19 प्रतिशत

फाइनेंस - 18 प्रतिशत

सेल्स एंड मार्केटिंग - 18 प्रतिशत

आइटी एंड एनालिटिक्स - 16 प्रतिशत

(हाइएस्ट पैकेज : 1.14 करोड़, औसत पैकेज : 30.21 लाख रुपए सालाना)