18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

900 करोड़ से तैयार हो रहा इंदौर-खंडवा हाईवे, इस महानगर से जुड़ेगा एमपी

Indore Khandwa State Highway: खंडवा रोड पर विकास का अनोखा संगम, चोरल के ग्वालू और काटकूट गांव रोड पर मिल रहे रेल लाइन और हाइवे,

2 min read
Google source verification
Indore Khandwa State Highway

Indore Khandwa State Highway

Indore Khandwa State Highway: शहर के आसपास विश्वस्तरीय विकास हो रहा है। इंदौर में हाइराइज बिल्डिंग के साथ ही डबल डेकर ब्रिज बनाए जा रहे हैं। पहाड़ों को काटकर टनल आकार ले रही है। एक ऐसा ही अनोखा विकास इंदौर-खंडवा रोड पर हाइवे पर किया जा रहा है। यहां स्टेट हाइवे (Indore Khandwa State Highway) बनाया जा रहा है और इसके नीचे रेलवे टनल (Railway Tunnel) बनाएगा। ऊपर से वाहन गुजरेंगे और नीचे बनी टनल से ट्रेन दौड़ेगी।

मालूम हो एनएचएआइ (NHAI) इंदौर-खंडवा रोड पर हाइवे का निर्माण कर रहा है, जो सीधे महाराष्ट्र (MP Connect with Maharashtra) को जोड़ेगा। तेजाजीनगर से बलवाड़ा तक का घाट सेक्शन का हिस्सा महत्वपूर्ण है। यहां तीन टनल और पुल-पुलिया बनाई जा रही है। ऐसे ही रेलवे भी महू से सनावद तक नई ब्रॉडगेज लाइन डाल रहा है। रेलवे ने 391 करोड की लागत से पातालपानी से बलवाड़ा तक के काम टेंडर भी जारी कर दिया है। दोनों काम एक साथ चल रहे हैं। चोरल में एक जगह सड़क और रेल लाइन मिल रही है, इसलिए सड़क के नीचे रेल टनल बनाई जा रही है।

सवा दो किमी की टनल

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक ग्वालू गांव के यहां सवा 2 किमी से बड़ी टनल प्रस्तावित है। इसका काम अभी शुरू नहीं हुआ है, लेकिन सड़क बन चुकी है, नीचे से टनल बनाई जाएगी। दो किमी की टनल जंगल से गुजरेगी।

20 मीटर नीचे टनल

अधिकारियों के अनुसार चोरल के ग्वालू और काटकूट गांव रोड पर रेल लाइन और हाइवे मिल रहा है। गांव के लिए पहले एनएचएआई अंडरपास बना रहा था, लेकिन रेलवे की टनल प्रस्तावित थी। इस पर योजना में बदलाव किया गया। इस हिस्से की सड़क निर्माण हो चुका है। सड़क के 20 मीटर नीचे टनल बनेगी।

ये भी पढ़ें: एमपी की नई टाउनशिप पॉलिसी, मास्टर प्लान का ड्राफ्ट तैयार, प्रदूषण मुक्त होंगे ये शहर

ये भी पढ़ें: चैत्र नवरात्र 8 दिन के, इस बार 5 गुना सुख-समृद्धि ला रहीं मां, जानें शुभ मुहूर्त, कब है अष्टमी और नवमीं