
MP Home Minister Narottam Mishra MP Minister Tulsi Silavat
इंदौर. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा करने आए। इस दौरान वे मंत्री तुलसी सिलावट के घर पहुंचे और यहां चाय पी। बाद में वे सांसद शंकर लालवानी के घर भी गए। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयगर्वीय के घर जाकर उनसे मुलाकात की और यहीं भोजन भी किया।
इंदौर आए प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमवाय अस्पताल को मॉडल अस्पताल बनाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बाणगंगा अस्पताल अब 100 बिस्तरों वाला होगा। प्रभारी मंत्री ने बंगाली फ्लाईओवर को स्वर्गीय माधवराव सिंधिया सेतु के नाम पर रखने की भी बात कही। प्रभारी मंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों पर संतोष जताया।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए 10 हजार से ज्यादा बेड की व्यवस्था कर चुके हैं। प्रदेश में काेराेना की स्थिति पर उन्होंने अहम बयान दिया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि प्रदेश में काेराेना अब समाप्ति की ओर है। प्रदेश में आज महज 29 नए मामले आए, जबकि 38 लाेग ठीक हाेकर घर लाैटे हैं। एक्टिव मरीजाें की संख्या 403 पर सिमट चुकी है। प्रतिदिन 70 हजार से ज्यादा टेस्ट का टारगेट है।
Published on:
09 Jul 2021 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
