Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 जून को एमपी में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, प्रशासन अलर्ट

President Draupadi Murmu Visit Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर आ रही हैं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु, रेसिडेंसी कोठी में करेंगी रात्रि विश्राम, कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा, जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर...

less than 1 minute read
Google source verification
President Draupadi Murmu visit Indore MP

President Draupadi Murmu visit Indore MP (फोटो सोर्स: एक्स/ पत्रिका)

President Draupadi Murmu Visit Indore: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिनी प्रवास पर इंदौर आ रही है। 18 को शाम 6 बजे इंदौर एयरपोर्ट से आकर रेसीडेंसी कोठी पहुंचेंगी जहां वह रात्रि विश्राम कर अगले दिन सुबह 9.30 बजे बड़वानी के लिए रवाना होंगी। दोपहर 1.30 बजे लौटकर देहरादून जाएंगी। राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है।

कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रविवार को कलेक्टर आशीष सिंह सभी प्रमुख अधिकारियों को लेकर रेसीडेंसी कोठी पहुंचे। उनके साथ नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, एडीएम रोशन राय व राजेंद्र रघुवंशी मौजूद थे। व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की। आवास, सत्कार और भोजन आदि को लेकर जानकारी ली। बाद में सभी अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने आने व जाने की व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा, स्वागत और वाहनों की व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दिए।

कलेक्टर ने दिए निर्देश समय सीमा से पहले पूरी हों व्यवस्थाएं

कलेक्टर सिंह ने साफ कहा कि सभी व्यवस्थाएं समयसीमा से पहले कर ली जाए ताकि किसी भी प्रकार की कमी न रहे। इधर, राष्ट्रपति की अगवानी के लिए राज्यपाल मंगुभाई पटेल व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आएंगे।

ये भी पढ़ें: मॉडर्न कॉलोनियां बदल रहीं एमपी का नक्शा, जिला पंचायतों की लापरवाही से रुका विकास

ये भी पढ़ें: सोनम को क्यों नहीं राजा की हत्या का अफसोस, एक्सपर्ट ने किया बड़ा खुलासा