scriptAccident : स्कूल बस का ब्रेक फेल, दो अन्य गाडिय़ों से भिड़ी, पांच बच्चियां घायल | school bus accident in indore, five girl injured | Patrika News

Accident : स्कूल बस का ब्रेक फेल, दो अन्य गाडिय़ों से भिड़ी, पांच बच्चियां घायल

locationइंदौरPublished: Aug 27, 2019 03:26:08 pm

रेडिसन चौराहे के पास मंगलवार सुबह एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया।

Accident : स्कूल बस का ब्रेक फेल, दो अन्य गाडिय़ों से भिड़ी, पांच बच्चियां घायल

Accident : स्कूल बस का ब्रेक फेल, दो अन्य गाडिय़ों से भिड़ी, पांच बच्चियां घायल

इंदौर. रेडिसन चौराहे के पास मंगलवार सुबह एक स्कूल बस का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में पांच बच्चियां घायल हो गईं। बताया जाता है कि बस से बच्चियां स्कूल के लिए जा रही थी। इसी दौरान वह बस के ब्रेक फेल हो गए और वह अन्य स्टाफ बस और वैन से टकरा गई। प्रज्ञा स्कूल की इस बस का फिटनेस सर्टिफिकेट निरस्त किया जाएगा। ड्राइवर के लाइसेंस को भी रद्द करने की भी तैयारी है।
Accident : स्कूल बस का ब्रेक फेल, दो अन्य गाडिय़ों से भिड़ी, पांच बच्चियां घायल
पुलिस के अनुसार घायलों के नाम कविता पिता मनोज (14), दीपू पिता विष्णु (15) दोनों निवासी पीपल्याकुमार, श्री पिता शिवप्रसाद (15) निवासी बॉम्बे हॉस्पिटल के पास, अनुष्का पिता मनीष (13) निवासी तुलसी नगर हैं। मनीष ने बताया कि बच्ची प्रज्ञा गल्र्स स्कूल में पढ़ती है। आज सुबह उनके पास एक फोन आया था। इस पर वे रेडिसन चौराहे पर पहुंचे थे। उनकी बच्ची सहित दूसरी बच्चियों को भी चोट आई थी।
must read : भाजपा में जाने की बात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया ऐसा जवाब, प्रज्ञा ठाकुर का भी किया घेराव

सभी को तब तक इलाज के लिए एमवायएच पहुंचा दिया गया। वहां पर पता चला कि बस एमपी 09-एफए-4639 स्कूल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान दो अन्य गाडिय़ों का एक्सीडेंट हो गया। अचानक हुए इस हादसे में बस भी उनकी चपेट में आ गई। चारों बच्चियों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। उनकी बेटी के मुंह में गंभीर चोट आई है। हादसे की सूचना पर पुलिस का दल भी वहां पहुंच गया। तीनों गाडिय़ों को थाने ले आया गया है। हादसे के बाद परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बस का फिटनेस रद्द करने के आदेश दिए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो