
इंदौर. इंदौर पुलिस ने एक ऐसी गैंग को पकड़ा है जो लड़कियों की फर्जी आइडी से न्यूड वीडियो, आपत्तिजनक फोटो दिखाकर तथा अश्लील चैटिंग के स्क्रीन शॉट लेकर युवकों को ब्लैकमेल करते थे। गैंग में शामिल सभी लड़के शिवपुरी के रहने वाले हैं। इनके पास से दूसरे के नाम से ली गईं मोबाइल सिम और अश्लील वीडियो जब्त हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी 10 दिन में ही करीब 200 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।
फ्लैट में बना रखा था ठिकाना
डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, विजयनगर पुलिस को खबर मिली थी कि स्कीम नं. 54 स्थित फ्लैट में कुछ युवक मोबाइल-लैपटॉप के जरिए संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं। इस आधार पर जब पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा तो वहां से मोनू उम्र 20 साल पिता बाबूलाल, संदीप उम्र 20 साल पिता राधेश्याम, सचिन उम्र 24 साल पिता घनश्याम और अमन उम्र 24 पिता श्रीपाल सिंह को गिरफ्तार किया। सभी युवक शिवपुरी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक अमन बीएससी कर रहा है और बाकी तीन आरोपी कम पढ़े लिखे हैं। करीब 10-15 दिन से वे फ्लैट में रह रहे थे और सेक्सटॉर्शन कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शिवपुरी में कई युवा ऐसे काम में लगे हैं। आरोपियों को वहां ज्यादा कमाई नहीं हो रही थी तो वे इंदौर आ गए।
ऐसे ढूंढते थे शिकार
युवकों ने बताया कि वे सोशल मीडिया, इंस्टाग्राम, फेसबुक पर रैकी कर लोगों को चिन्हित करते थे। फिर आसान शिकार को फंसाने के लिए जाल बिछाते और लड़की बनकर संपर्क करते। लड़कियों के फोटो लगाकर फर्जी आइडी से चैटिंग के का लिंक भेजते थे और वीडियो कॉल करने के लिए बात आगे बढ़ाते। जब शिकार पूर तरह जाल में फंस जाता तो उसे बातचीत के दौरान वीडियो कॉल में न्यूड वीडियो चलाकर दिखाते थे और संबंधित व्यक्ति का स्क्रीन शॉट ले लेते थे। इसके बाद शुरु होता था सेक्सटॉर्शन और फिर रिकॉर्डिंग व स्क्रीन शॉट वाट्सऐप पर भेजकर रिश्तेदारों-दोस्तों को वायरल करने की धमकी देते और फिर उससे पैसे वसूलते थे।
राशि कम मांगते, ताकि शिकायत न हो
पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी संदीप लड़की की आवाज में बात करता था। इन्होंने 10 दिन में 4-5 लाख वसूले हैं। आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वो कम पैसों की डिमांड करते थे जिससे कि संबंधित व्यक्ति बदनामी के डर से शिकायत न करे।
Updated on:
09 Nov 2024 12:51 pm
Published on:
03 Feb 2022 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
