11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIM की पाठशाला : अब टीचर बनेंगे स्टूडेंट, Whatsapp और Website की मदद से करेंगे पढ़ाई

स्कूल शिक्षा विभाग और आइआइएम की विशेष पहल। 36 हजार से ज्यादा शिक्षकों के सर्वे के आधार पर तैयार किए गए वीडियो। समय, स्व और तनाव प्रबंधन का देंगे प्रशिक्षण।

3 min read
Google source verification
news

IIM की पाठशाला : अब टीचर बनेंगे स्टूडेंट, Whatsapp और Website की मदद से करेंगे पढ़ाई

इंदौर/ कोरोना संक्रमण ने प्रदेश में शिक्षक और छात्रों के समक्ष कई चुनौतियां खड़ी कर दी। ऑनलाइन शिक्षा का नवाचार जरूर हुआ, लेकिन इससे शिक्षकों के सामने समय प्रबंधन और तनाव परेशानी बनकर खड़ा हो गया। प्रदेश के शिक्षकों की समस्याओं को हल करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग और भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) इंदौर ने पहल की है। अब आईआईएम इंदौर प्रदेश के शिक्षकों की 'ऑनलाइन क्लास' लगाएगा। इसमें समय प्रबंधन (Time management) स्व-प्रबंधन (Self management) और तनाव प्रबंधन (Stress management) का प्रशिक्षण वीडियो से देकर परीक्षा भी लेगा।

पढ़ें ये खास खबर- अलविदा 2020 : दुनिया के हर इंसान को जीवनभर याद रहेगा 'लॉकडाउन', हमने जाना किसे कहते हैं बंद

36 हजार शिक्षकों का सर्वे

शिक्षकों की चुनौतियों का हल खोजने के लिए विभाग ने आइआइएम इंदौर से 6 मॉड्यूल तैयार करवाए। प्रदेश के लगभग 36 हजार शिक्षकों का सर्वे किया गया। भावनात्मक Qj कार्य प्रबंधन की चुनौतियों को बारीकी से समझा गया। स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त लोकेश जाटव ने कहा, शिक्षक तनावमुक्त रहेंगे तब ही उचित समय प्रबंधन कर पाएंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का असर शिक्षकों की शिक्षण शैली में दिखेगा। शिक्षकों के साथ छात्रों को फायदा पहुंचेगा।

पढ़ें ये खास खबर- रैन बसेरों की हालत दयनीय, कड़कड़ाती ठंड में इस तरह गुजारा करने को मजबूर लोग

इन प्रश्नों के आधार पर हुआ सर्वे

शिक्षकों से कार्य पद्धति, स्कूल शिक्षक बनने क्या आपको सबसे अधिक प्रेरित करता है, उनके क्या उत्तरदायित्व एवं भूमिका है। कार्यक्षेत्र में प्रमुख चुनौतियां क्या हैं। इन प्रश्नों के माध्यम से कक्षा 1ली से 12वीं तक के शिक्षकों का सर्वे किया।

पढ़ें ये खास खबर- मिर्ची के पैकेट में निकली इल्लियां, मिर्च खाने से 5 लोगों की बिगड़ी तबियत, वीडियो में देखिये गुना की बड़ी खबरें

यह है प्रशिक्षण का लक्ष्य

प्रशिक्षण का लक्ष्य शिक्षकों में आत्मनिरीक्षण से क्षमताओं व चुनौतियों की समझ पैदा करना है। इस जागरूकता से कार्यक्षेत्र में बेहतर परिणाम सामने आएंगे। शिक्षकों को तनाव के कारणों को जानने के बाद इसे कम करने के तरीके सीखना होंगे।

पढ़ें ये खास खबर- घोटाला : उचित मूल्य राशन दुकानों पर मिल रहा सिर्फ गेहूं, पोर्टल में दिखा रहा चावल और केरोसिन भी दिया गया

डायरेक्टर समेत 6 प्रोफेसर ने तैयार किया कार्यक्रम

आइआइएम इंदौर प्रशिक्षण के बाद बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर परीक्षा लेगा। इसमें मिलने वाले अंकों के आधार आइआइएम इंदौर प्रमाण-पत्र भी देगा। यह प्रोग्राम को तैयार करने में आइआइएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो. हिमांशु राय, प्रो. प्रशांत सालवान, प्रो.श्रुति तिवारी, प्रो. रैना छाजेड़, प्रो.वैजयंती आनंद एवं अजीत फडऩवीस ने भूमिका निभाई।

पढ़ें ये खास खबर- ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक, अर्थी सजाकर इस तरह थाने पहुंचा परिवार


8-12 मिनट के वीडियो से प्रशिक्षण देंगे

आईआईएम इंदौर के डायरेक्टर प्रो.हिमांशु राय ने बताया कि, हजारों शिक्षकों से टेलीफोनिक चर्चा और प्रशासनिक अफसरों से विचार-विमर्श किया। शिक्षकों के सर्वे के माध्यम से यह जानने की कोशिश की, कि उन्हें किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कैसे प्रशिक्षण की जरूरत है। इसमें सेल्फ, स्ट्रेस और टाइम मैनेजमेंट की तीन प्रमुख समस्याएं सामने आईं। तीनों विषयों पर 8 से 12 मिनट के दो-दो वीडियो तैयार किए हैं। इसके अलावा एक इंट्रोडक्टरी वीडियो तैयार किए हैं। वीडियो वॉट्सऐप, वेबसाइट पर अपलोड कर शिक्षकों तक पहुंचाएंगे।

पढ़ें ये खास खबर- ससुराल में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक, अर्थी सजाकर इस तरह थाने पहुंचा परिवार


लगभग 8 महीने का लगा समय

वहीं, स्कूल शिक्षा विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी रश्मि अरुण शमी ने बताया कि, कोविड काल में महसूस किया कि शिक्षकों को सेल्फ मैनेजमेंट की जरूरत है। शिक्षक और शिक्षिकाओं की अपनी-अपनी चुनौतियां है। वे खुद का प्रबंधन करेंगे तभी विद्यार्थियों की शिक्षा पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रण को आदर्श रूप में प्रस्तुत करना चाहते हैं। इस प्रोग्राम को तैयार करने में 6 से 8 महीने का समय लगा। इसे जल्द ही लॉन्च करेंगे। इसे दीक्षा एजुकेशन पोर्टल एवं वॉट्सऐप से शिक्षकों तक पहुंचाया जाएगा।

सिर्फ इस बात पर जान देने के लिये पानी की टंकी पर चढ़ा युवकस 1 घंटे तक चलता रहा ड्रामा, देखें Video