ये भी पढ़े : बाइक पर लगे जीपीएस से कंजर गिरोह तक पहुंचा मालिक, पुलिस ने देखा ये नजारा कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव ने सूरत हादसे के बाद सभी शैक्षणिक संस्थानों की बैठक लेकर उन्हें सुरक्षा के उपाय करने को कहा था। नगर निगम ने शैक्षणिक संस्थाओं की सुरक्षा जांची तो 38 संस्थान ऐसे मिले, जो जीवन संकट में डालकर विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं या उन्हें आसारा दिए हुए हैं। एक बिल्डिंग में कई संस्थान चल रहे हैं, जिसमें आने-जाने के लिए एक ही रास्ता है। आनंद बाजार का जेमिनी टॉवर और कालानी नगर का 621/1 ऐसी ही बिल्डिंग हैं। कुछ संस्थान तो आवासीय भवनों में संचालित हो रहे हैं। यहां हर समय 100 से ज्यादा बच्चे मौजूद रहते हैं। फायर सेफ्टी के मूलभूत मापदंड भी पूरे नहीं कर रहे।
ये भी पढ़े : रिटायर्ड जज के वकील बेटे ने की खुदकुशी, ऐसे हुआ खुलासा स्कूल ऐसे भी, जहां पहुंच न सके दमकल शहर में ऐसे भी स्कूल हैं, जहां दुर्घटना की स्थिति में दमकल वाहन पहुंच ही नहीं सकते हैं। इनमें स्कीम 78 अरण्य के दिव्या कॉन्वेंट हायर सेकंडरी, प्री प्रायमरी स्टेट्स पब्लिक स्कूल तक पहुंचने वाली गलियों का रास्ता ही 4.5 मीटर का है। दोनों स्कूल 12 बाय 32 वर्गफीट के प्लॉट्स पर चल रहे हैं। मेघदूत नगर के एडवांस पब्लिक स्कूल और नवजीवन स्कूल की भी यही स्थिति है। 1000 विद्यार्थियों वाले मदरलैंड पब्लिक स्कूल में फायर की गाड़ी पहुंच तो जाएगी, लेकिन वहां घूम नहीं सकेगी। ऐसे में दुर्घटना की स्थिति में रेस्क्यू मुश्किल होगा।
-9/3 मनोरमागंज -जील कम्प्यूटर, 210 ब्लॉक सी, सिल्वर मॉल, आरएनटी रोड -अग्रवाल प्रोफेशनल एकेडमी, 303 ब्लॉक बी, सिल्वर मॉल आरएनटी रोड
ये भी पढ़े : इन राशि वालों की होगी तरक्की, जीवनसाथी का सहयोग दिलाएगा सफलता -पेस एजुकेयर प्रा. लि., 402 ब्लॉक बी, सिल्वर मॉल, आरएनटी रोड, वेदा बिल्डिंग भंवरकुआं चौराहा -प्री प्रायमरी स्टेट्स पब्लिक स्कूल, 45/बी/52 स्कीम 78 अरण्य -दिव्या कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल, 99-100 स्लाइस 3 स्कीम 78
-कौटिल्य एकेडमी, राधास्वामीनगर, चितावद रोड, 7 व्यंकटेश नगर, सिद्धार्थ नगर, स्कीम 44 -विनर्स इंस्टिट्यूट 11, प्रोफेसर कॉलोनी -फोर्स एकेडमी, चितावद रोड, पेट्रोलपंप के पास
ये भी पढ़े : शहर कांग्रेस अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ गए संगठक, फिर मच गया बड़ा बवाल -सत्याश्री शर्मा कोचिंग क्लासेस, 159 साजन नगर -मदरलैंड पब्लिक स्कूल, जोन 5 के सामने -एडवांस पब्लिक स्कूल -184/6 मेघदूत नगर -नवजीवन स्कूल, 559/17 मेघदूत नगर -प्रकाश सिविल सर्विसेज, 72 जयरामपुर कॉलोनी
-दांगी कोचिंग क्लासेस, 72 जयरामपुर कॉलोनी -कोठारी कोचिंग इंस्टिट्यूट, प्रिंस यशवंत रोड -हीरानंद आहूजा द्वारा संचालित होस्टल, 34 प्रोफेसर कॉलोनी -आकाश एजुकेशन एकेडमी, 242 उषा नगर एक्सटेंशन -विजय एजुकेशन एकेडमी,
ये भी पढ़े : मंत्री ने साझा की योजना : देवास, पीथमपुर और महू मिलाकर इंदौर बनेगा मेट्रोपॉलिटन एरिया -द्रविड़ नगर -एनआइआइटी, विद्यापति बिल्डिंग, बॉस्केटबॉल कॉम्प्लेक्स के सामने, -वीआईईसी (वाइस) स्टडी अबोर्ड, 203-204 केके बाफना आर्केड, जंजीरवाला चौराहा
-एबिलिटी स्लो लर्नर क्लासेस, 19/2 जेमिनी टॉवर, आनंद बाजार -जेकेएम स्टडी पॉइंट, सेकंड फ्लोर, आनंद बाजार कॉम्प्लेक्स -देवी अहिल्या कम्प्यूटर एजुकेशन, 621/1 कालानी नगर -एप मेकर्स, 623 सलूजा बिल्डिंग, कालानी नगर
-क्रिएटिव पॉइंट, 40/4 कालानी नगर -ब्रिटिश इंस्टिट्यूट ऑफ इंग्लिश कोचिंग, 621/1 कालानी नगर -एनिम मीडिया आर्ट, 621-
ये भी पढ़े : आज का दिन इन राशियों के लिए हैं महत्वपूर्ण, बजरंगबली का करें पूजन कालानी नगर -वीएम एकेडमी, 1881, सेक्टर-डी सुदामानगर -सेम्फायर इंस्टिट्यूट, 29 दादावाड़ी, रामबाग -श्रोत्रिय इंस्टिट्यूट ऑफ कॉमर्स मैनेजमेंट, 146 सदर बाजार -फोकस क्लासेस, 158 शिवशक्ति नगर, आदर्श शिशु विहार के पास
-सिग्मा क्लासेस, 355 गोयल नगर -कोचिंग क्लासेस लाइब्रेरी (चरणजीतसिंह), 5 विष्णुपुरी मेन -सुरेंद्रसिंह और मुकेश सिंह, 58 सिद्धार्थ नगर, स्कीम 44 -सभी शैक्षणिक संस्थानों को 24 घंटे में भवन खाली करने के नोटिस दिए हैं। रविवार तक यदि खाली नहीं हुई, तो सभी पर कार्रवाई करते हुए इन्हें बंद कर देंगे। इसके लिए पुलिस और प्रशासन से सहयोग मांगा है।
– देवेंद्र सिंह, अपर आयुक्त, नगर निगम, इंदौर