9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अहमदाबाद से शॉपिंग करने आई महिला का पर्स चोरी

अहमदाबाद से शॉपिंग करने आई महिला का पर्स चोरी

2 min read
Google source verification
indore police

अहमदाबाद से शॉपिंग करने आई महिला का पर्स चोरी

सराफा थाना क्षेत्र स्थित शीतला माता बजार में अहमदाबाद से शॉपिंग करने आई महिला का शुक्रवार को पर्स चोरी हो गया। शॉपिंग में व्यस्त महिला का जब बड़े बेग की ओर ध्यान गया तब चोरी का पता चला। बेग में सोने की ज्वेलरी व नकदी रखे थे। पुलिस के मुताबिक फरियादी दीप्ती ३० पति उमेश भदौरिया निवासी अहमदाबाद ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया की वे शीतला माता बाजार स्थित लक्ष्मी मार्केट शॉपिंग करने पहुंची। उनके बड़े बेग में छोटा बेग में ३ मंगलसूत्र, २५ सोने के मोती, ३ सोने की अंगूठी, सोने का पेंडल, चांदी की ज्वेलर, ३ हजार नकदी सहित ३८ हजार का माल रखा था। जिसे कोई अज्ञात चोर मौका देख उड़ा ले गया। दीप्ती ने बताया की वे पालदा क्षेत्र में रहने वाले अपने भाई के घर कुछ दिन के लिए रहने आई है। वे परिवार के अन्य सदस्य के साथ शॉपिंग में व्यस्त रही तब उनका बेग चोरी हो गया। फिलहाल पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज खंगाल आरोपित की तलाश में जुटी है।

युवक ने फांसी लगाकर जान दी

इंदौर, चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह परिजन घर पहुंचा तो दरवाजा बंद मिला। पड़ोसियों की मदद से परिजन घर में घुसे तो वे युवक को फंदे पर झूलता देख चीख पड़े।पुलिस के मुताबिक अखिलेश (२८) पिता कल्याण सिंह निवासी रामबलराम नगर ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है। मर्ग कायम कर शव का पीएम करवाया है। पीएम करवाने पहुंचे परिजनों ने बताया की मृतक के माता-पिता, पत्नी व बच्चे सांवेर में रहने वाले रिश्तेदार के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। वे रात होने पर वहीं रूक गए। शुक्रवार सुबह करीब ७.३० पर घर पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाने के बाद भी नहीं खुला। मदद के लिए परिवार ने पड़ोसी को बुलाया। संदेह होने पर दरवाजा तोड़ा तो युवक फंदे पर झूलता मिला। फिलहाल खुदकुशी की वजह सामने नहीं आई। मृतक पेशे से रिक्शा चालक था। उसके पिता निजी कंपनी में सुपरवाइजर है। घर में मां, पत्नी व तीन बच्चे रहते है।