17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मात्र 145 रुपए में हर रोज होगा पूरे परिवार के लिए पानी गर्म, सर्दियों में नहीं होगी कोर्इ दिक्कत

र्इ-काॅमर्स वेबसाइट पर इमर्शन हीटर पर काफी छूट मिल रही है, जिसमें 9 फीसदी से 69 फीसदी की छूट मिल रही है।

2 min read
Google source verification
immersion

मात्र 145 रुपए में हर रोज होगा पूरे परिवार के पानी गर्म, सर्दियों में नहीं होगी कोर्इ दिक्कत

नर्इ दिल्ली। शनिवार को जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में कर्इ सामानों को 28 फीसदी के स्लैब से 18 फीसदी के स्लैब में कर दिया गया है। जिसमें इमर्शन हीटर भी शामिल है। यानि सर्दियों के दिनों में आत लोगों को इमर्शन हीटर सस्ता मिलेगा। वहीं दूसरी आेर र्इ-काॅमर्स वेबसाइट पर इमर्शन हीटर पर काफी छूट मिल रही है। जिसमें 9 फीसदी से 69 फीसदी की छूट मिल रही है। खास बात तो ये है इन इमर्शन हीटर की कीमत 145 रुपए से शुरू हो रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि इन इमर्शन हीटर पर फ्लिपकार्ट पर कौन सर कंपनियां कितनी छूट दे रही हैं।

9 से 70 फीसदी की मिल रही है छूट
इमर्शन हीटर पानी गर्म करने का काफी सुगम आैर सस्ता साधन माना जाता है। लेकिन सर्दियों की इसकी डिमांड काफी बढ़ जाती है। जिसकी वजह से कीमतों में भी इजाफा हो जाता है। खासकर ब्रांडेड इमर्शन हीटर की कीमतें काफी बढ़ जाती हैं। एेसे र्इ-काॅमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट कर्इ ब्रांडे इमर्शन हीटर पर 9 से लेकर 70 फीसदी की छूट दे रहा है। जिसे आप आसानी से आॅनलाइन भी मंगा सकते हैं। यह आॅफर ज्यादा दिनों तक के लिए नहीं है।

145 रुपए से है शुरूआत
फ्लिपकार्ट पर मिलने वाले इन इमर्शन हीटर की कीमत शुरूआत 145 रुपए से हो रही है। वहीं अधिकतक प्राइस 600 रुपए तक है। फ्लिपकार्ट में मर्फी, एवररेडी, मैक्स, बेस्ट, महारजा व्हाइटलाइन, क्राम्पटन, टाइटन जैसी कंपनियों के इमर्शन हीटर मिल रहे हैं। जिसमें भारी भरकम डिस्काउंट हैैं। उपर दी गर्इ सभी कीमतें डिस्काउंट के बाद की है। तो फिर देर किस बात की कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर जाइए आैर अपना इमर्शन हीटर खरीद डालिए। आइए आपको भी आपको भी बताते हैं इस टेबल के माध्यम से कि किस कंपनी में कितना डिस्काउंट मिल रहा है?

इस तरह का मिल रहा है डिस्काउंट





















































कंपनीमूल कीमत (रुपए में)डिस्काउंट (फीसदी में)आफ्टर डिस्काउंट कीमत (रुपए में)
मर्फी मिनी मैक्स48069145
एवररेडी79540475
मैक्स59950299
बेस्ट आइडिया65070189
महाराजा व्हाइटलाइन64909589
क्राम्पटन65030449
टाइटन39042223