18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लिपकार्ट आॅनलाइन सेलः मात्र एक घंटे में बिक गए 10 लाख स्मार्टफोन, एक हजार करोड़ की हुर्इ कमार्इ

फ्लिपकार्ट की शुरू हुर्इ बिग बिलियन सेल से बड़ी खबर सामने आर्इ है। फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि इस सेल में एक घंटे में 10 लाख स्मार्टफोन बिक गए हैं।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Oct 12, 2018

flipkart sale

Wish list कर लें तैयार Flipkart पर शुरू हो रहा है The Big Billion Days, मिलेगा 80 फीसदी डिस्काउंट

नर्इ दिल्ली।फ्लिपकार्ट की शुरू हुर्इ बिग बिलियन सेल से बड़ी खबर सामने आर्इ है। फ्लिपकार्ट ने दावा किया है कि इस सेल में एक घंटे में 10 लाख स्मार्टफोन बिक गए हैं। जिनकी कीमत एक हजार करोड़ रुपए आंकी जा रही है। यह बिक्री गुरुवार को सेल शुरू होने के बाद एक घंटे में हो गर्इ है। कंपनी ने दावा किया है कि यह एक रिकाॅर्ड है। यह उपलब्धि आज तक कोर्इ हासिल नहीं कर सका है। आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल 10 अक्टूबर से शुरू हुर्इ थी। वहीं 11 अक्टूबर से मोबाइल फोन आैर इलेक्ट्रोनिक अायटम्स पर सेल शुरू हुर्इ थी।


दो दिनों में 4300 करोड़ की बिक्री बार
फ्लिपकार्ट ने गुरुवार को सेल शुरू होने के बाद पहले एक घंटे में ही 1,000 करोड़ रुपए मूल्य के करीब 10 लाख फोन बेच दिए हैं। कंपनी ने दावा किया है कि यह देश में बिक्री का नया रिकॉर्ड है। कंपनी का अनुमान है कि दूसरे दिन उसने कुल 30 लाख स्मार्टफोन बेचे। इस तरह, पिछले वर्ष लगी सेल में पूरे पांच दिन दिन में जो 4,300 करोड़ रुपए की बिक्री हुई थी, उसे इस वर्ष पहले दो दिनों में ही पार कर लिया गया है। जिसे कंपनी बड़ी उपलब्धि मानकर चल रही है।

एप पर 10 लाख यूजर्स एक्टिव
फ्लिपकार्ट के सीनियर डायरेक्टर स्मृति रविचंद्रन के अनुयार कंपनी ने एक घंटे में 10 लाख मोबाइल बेचे और एक दिन में 30 लाख का आंकड़ा पार कर गया। यह देश में किसी एक रिटेलर द्वारा एक दिन में स्मार्टफोन्स की सबसे ज्यादा बिक्री है। कंपनी का दावा है कि अभी जारी सेल में फ्लिपकार्ट एप पर हर वक्त कम से कम 10 लाख यूजर्स एक्टिव हैं। फ्लिपकार्ट के अनुसार हर तीसरे में एक ग्राहक प्लस मेंबर है। फ्लिपकार्ट ने अमेजन प्राइम को टक्कर देने के लिए प्लस प्रोग्राम लॉन्च किया है।