scriptAmazon के साथ जुड़कर 70,000 रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम | job opportunity in Amazon delivery boy know how to earn high money | Patrika News

Amazon के साथ जुड़कर 70,000 रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

Published: Sep 04, 2020 03:49:31 pm

Submitted by:

Naveen

-Amazon Delivery Boy: ऑनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping ) कंपनियों के साथ जुड़कर कोई भी अच्छी कमाई कर सकता है। -सबसे अच्छी बात है कि स्टूडेंट्स भी पार्ट टाइम ( Part Time Jobs ) नौकरी कर पैसा कमा सकते हैं। -हम बात कर रहे हैं अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की, जिसमें आप मेहनत के साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

job opportunity in Amazon delivery boy know how to earn high money

Amazon के साथ जुड़कर 70,000 रुपये कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली।
Amazon Delivery Boy: ऑनलाइन शॉपिंग ( Online Shopping ) कंपनियों के साथ जुड़कर कोई भी अच्छी कमाई कर सकता है। सबसे अच्छी बात है कि स्टूडेंट्स भी पार्ट टाइम ( Part Time Jobs ) नौकरी कर पैसा कमा सकते हैं। इसके अलावा बेरोजगारों के लिए भी काफी अच्छा विकल्प हो सकता है।

हम बात कर रहे हैं अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय की, जिसमें आप मेहनत के साथ अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में शुमार है, इसलिए इस नौकरी में कोई बंदिशें नहीं हैं। आप चाहें तो फुल टाइम जॉब कर सकते हैं, नहीं तो आप पार्ट टाइम जॉब कर कमा सकते हैं।

amazon_job_03.jpg

क्या होता है डिलिवरी ब्वॉय जॉब
डिलिवरी ब्वॉय जॉब में आप जिस कंपनी से जुड़ते हो, उस कंपनी के प्रोडक्ट्स या पैकेज ग्राहकों तक पहुंचाने का काम आपका रहता है। डिलिवरी ब्वॉय अमेजॉन के वेयरहाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुंचाता है। आपको हैरानी होगी, लेकिन देश में हर दिन डिलीवरी ब्वॉय लाखों पैकेज डिलीवर करते हैं।

कैसे होता है काम
अमेजॉन डिलिवरी ब्वॉय को करीब 100 से 150 पैकेज की डिलीवरी करनी होती है। दिल्ली में लगभग 18 सेंटर हैं। इसके अलावा लगभग सभी शहरों में अमेजॉन के सेंटर बने हुए हैं। डिलिवरी ब्वॉय सभी पैकेज को ग्राहक तक पहुंचाता है। डिलिवरी ब्वॉय को अमेजॉन सेंटर से लगभग 10-15 किलोमीटर के एरिया में पैकेज डिलीवरी करनी होती है।

Vodafone Idea में इस कंपनी के साथ मिलकर बड़ा निवेश कर सकती है Amazon

amazon_job_02.jpg

4 घंटे में होती है डिलीवरी
डिलीवरी ब्वॉय के अनुसार, डिलीवरी बॉय को पूरा दिन काम करने की जरूरत नहीं है। एक दिन में लगभग 4 घंटे में 100-150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं। हालांकि, अमेजॉन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे पैकेज डिलीवर करती है।

डिलिवरी ब्वॉय जॉब के लिए क्या चाहिए?
डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आपके पास कोई भी डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास खुद का वाहन होना चाहिए। आरसी वैध होने चाहिए। साथ ही आवेदन करने वाले के पास ड्राइविंग लइसेंस होना चाहिए।

amazon_job_01.jpg

कैसे करें आवेदन
डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए आप https://logistics.amazon.in/applynow पर आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अमेजॉन के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद Vodafone Idea, Airtel के ग्राहकों को मिलेगा फायदा?

कितनी होगी कमाई?
अमेजॉन डिलीवरी ब्वॉय को हर महीने रेगुलर सैलरी मिलती है। अमेजॉन में डिलीवरी ब्वॉयज को 12 से 15 हजार रुपए की फिक्स्ड सैलरी मिलती है। पेट्रोल का खर्च आपका होता है. लेकिन, एक प्रोडक्ट या पैकेज को डिलीवर करने पर 15 से 20 रुपए मिलते हैं। कंपनी के मुताबिक, अगर कोई रोजाना 100 पैकेज डिलीवर करता है तो आराम से 60000-70000 रुपये महीना कमा सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो