12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आपको कहीं नहीं मिलेंगे इतने सस्ते ब्रांडेड गाॅगल, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

र्इ-काॅमर्स वेबसाट्स ने गाॅगल्स पर भारी छूट दे दी है। जिसकी वजह से हर कोर्इ अपनी पसंद का ब्रांडेड गाॅगल पसंद कर सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Saurabh Sharma

Jun 04, 2018

Sunglasses

आपको कहीं नहीं मिलेंगे इतने सस्ते ब्रांडेड गाॅगल, कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

नर्इ दिल्ली। गर्मियों के मौसम में गाॅगल्स की डिमांड बढ़ जाती है। हर किसी की आंखों पर धूप से बचने के लिए आंखों रंगीन चश्मा देखने को मिल जाता है। अगर वो ब्रांडेड हो तो कहने ही क्या? लेकिन कर्इ लोग ब्रांडेड गाॅगल्स अफोर्ड नहीं कर पाते हैं। क्योंकि उनकी कीमत ही काफी ज्यादा होती है, लेकिन अग इस बात की चिंता करने की कोर्इ जरुरत नहीं है। अब कर्इ र्इ-काॅमर्स वेबसाट्स ने गाॅगल्स पर भारी छूट दे दी है। जिसकी वजह से हर कोर्इ अपनी पसंद का ब्रांडेड गाॅगल पसंद कर सकता है। या यूं कहें कि 2000 रुपए गाॅगल 400 से 500 रुपए में मिल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि कौन सी वेबसाइट पर गाॅगल पर कितनी छूट मिल रही है?

Flipkart पर सबसे ज्यादा छूट
ब्रांडेड गाॅगल पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट फ्लिपकार्ट दे रहा है। यहां पर छूट 85 फीसदी की है। अगर 2000 रुपए को आधार मानकर चलें तो डिस्काउंट के बाद उस गाॅगल की कीमत करीब 300 से 350 रुपए होगी। अगर ब्रांड की बात करें तो तो यहां पर फास्‍ट्रैक, आईडी, टॉमी हिलफिगर, प्रोवोग, क्रूज, याडी, पार्क एवेन्‍यु, द ब्रांडस्‍टैंड, कायरा, पीटर इंग्‍लैंड आदि जैसे ब्रांड के गाॅगल्स पर डिस्काउंट चल रहा है।

Snapdeal में भी कम नहीं
स्नैपडील के डिस्काउंट में फ्लिपकार्ट के मुकाबले मात्र एक फीसदी का अंतर है। स्नैपडील गाॅगल्स पर 84 फीसदी का डिस्काउंट दे रहा है। यानि 2000 रुपए का गाॅगल आपको 300 से 350 रुपए के बीच में आसानी से मिल जाएगा। यहां पर भी रेबैन, फास्‍ट्रैक, आइडी, ऑकले, पार्क एवेन्‍यू, कैल्विन क्‍लैन, कैप्रियो, वोग आदि ब्रांड पर अाॅफर है।

Amazon में भी भारी डिस्काउंट
जब फ्लिकार्ट आैर स्नैपडील डिस्काउंट की बौछार कर रहे हैं तो अमेजन कैसे पीछे रह सकता है। अमेजन गाॅगल्स पर 80 फीसदी तक डिस्काउंट दे रहा है। यानि 2000 रुपए का मोबाइल 400 रुपए तक मिल जाएगा। यहां पर फास्‍ट्रैक, नाइट ड्राइव, क्रिएचर, पेपे जीन्‍स, रॉयल सन, सिल्‍वर कार्ट्ज, लॉरेल्‍स, केल्विन क्‍लैन आदि ब्रांड पर डिस्काउंट चल रहा है।

Myntra आैर Jabong पर कम डिस्काउंट
अगर बात मिन्त्रा की करें तो यहां पर गाॅगल्स पर 70 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानि दो हजार रुपए का गाॅगल आपको 600 रुपए तक मिलेगा। यहां पर अरमानी एक्‍सचेंज, गूची, कैल्विन क्‍लैन, ऑकले, टेड स्मि‍थ, फॉरेनहाइट, फॉसिल, पेपे जीन्‍स, रोडस्‍टर आदि ब्रांड पर डिस्काउंट चल रहा है। जबकि जबॉन्‍ग पर सबसे कम डिस्काउंट चल रहा है। यहां पर 65 फीसदी तक डिस्काउंट चल रहा है। यानि दो हजार रुपए का गाॅगल 700 रुपए मिल रहा है। इस साइट पर कैरेरा, गेस, आईडी, रे बैन, वोग, एलन सोली, गूची, फॉसिल, ऑकले, पेपे जीन्‍स, कार्लटन लंदर आदि ब्रांड पर डिस्काउंट चल रहा है।