आमिर ने दिया पठान और हरभजन को खुला चैलेंज
बता दें कि आमिर खान दोनो खिलाड़ियों की इस टिप्पणी का जबाब देने शनिवार को स्टार स्पोर्ट्स स्टूडियो में जा पहुंचे। आमिर ने जाते ही सवालो की झड़ी लगा दी और पठान को चैलेंज देते हुए कहा कि मेरा फुटवर्क देखा है कभी। बता दें कि आमिर के साथ रवि शास्त्री भी थे।
स्टूडियो जाते ही आमिर ने मजाक में कहा, "यार इरफान, मैं आपकी टिप्पणियों से बहुत निराश हूं। आपने कहा कि मैं क्रिकेट के अनुकूल हूं। क्या आप जानते हैं कि भारत के पहले कप्तान कौन थे और डेब्यू पर शतक लगाया था? भुवन। मैंने लगान में मुख्य भूमिका निभाई थी। यार मुझे एक मौका दो।" मैं आपको चैलेंज देता हूं कि मैं आपसे बेहतर क्रिकेट खेल सकता हूं, इसके अलावा हरभजन को भी बुलाओ वह भी कल बहुत बोल रहा था।
यह भी पढ़ें - SA vs IND T20: टीम इंडिया में सिलेक्ट होने के बाद दिनेश कार्तिक ने दी प्रतिक्रिया, कहीं ये बड़ी बात
देखें मज़ेदार वीडियो
Aaj science ke taraf se nahi, 🏏 ke side se gatecrash kar gaye #AamirKhan! 😉
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 21, 2022
Watch the banter, discussions, analysis 👇 & for more of such fun, keep watching #Byjus #CricketLIVE!
#AamirInMyTeam | @AKPPL_Official | @IrfanPathan | @jatinsapru pic.twitter.com/dnq9eF2Mms