22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर गुरु रंधावा ने किसी से नहीं ली संगीत की तालीम, तू मेरी रानी-रानी… गाने से हुए सुपरहिट

जर्मन मॉडल और एक्ट्रेस को भाया एमपी का यह शहर

2 min read
Google source verification
bollywood latest hit songs and guru randhawa,Actress and German model Claudia Ciesla,German model Claudia Ciesla,Actress Claudia Ciesla ,punjabi singer name ,most popular punjabi singer in india,punjabi singer guru randhawa ke gane ,punjabi singer guru randhawa new song,singer guru randhawa songs,bollywood singer guru randhawa songs ,bollywood latest news,bollywood latest songs,bollywood latest movie download,Jabalpur,

singer guru randhawa and Actress and German model Claudia Ciesla in jabalpur

जबलपुर। तू मेरी रानी-रानी..., पटोला जैसे सुपर हिट सॉन्ग के जरिए युवाओं के चहेते बने पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा शुक्रवार को जबलपुर में थे। अपनी गायकी का जादू चलाने शहर पहुंचे रंधावा ने पत्रिका से विशेष बातचीत में सिंगिंग से जुड़ी बातें साझा की। उन्होंने बताया कि परिवार में कोई भी संगीत से कनेक्ट नहीं है, फिर भी वे संगीत से जुड़ गए। उन्होंने संगीत सीखा भी नहीं है, लेकिन अपनी गायकी के जरिए तमाम हिंदुस्तानियों के दिलों में जगह बना ली है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही उन्होंने तय कर लिया था कि सिंगिंग के क्षेत्र में ही जाना है और इसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।

बॉलीवुड के साथ इंडीपेंडेंट म्यूजिक भी
गुरु ने बताया कि 2018 में बॉलीवुड के साथ कई प्रोजेक्ट हैं। वे इसमें बिजी रहने वाले हैं, लेकिन वे अपने इंडीपेंडेंट म्यूजिक को छोड़ेंगे नहीं। फैंस की पसंद का खयाल करते हुए वे बॉलीवुड में सुपर हिट गाने देने के अलावा अपने इंडीपेंडेंट म्यूजिक पर भी पूरा फोकस करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके पास गानों को बहुत कलेक्शन है। अपने चहेते स्टार्स के लिए गाने बनाए हैं। इनमें सलमान खान , शाहरुख खान , अक्षय कुमार , अजय देवगन के लिए गाने बनाएंगे।

पंजाब की मिट्टी में घुली गायकी
पंजाब से बहुत सिंगर निकले हैं और बहुत नाम भी कमाया है, इस सवाल पर रंधावा ने कहा कि पंजाब की मिट्टी की बात अलग है। जिस तरह साउथ इंडिया से बहुत से एक्टर निकलते हैं, उसी तरह पंजाब की फिजा में गायकी घुली है। पंजाबी सिंगर्स मेहनत भी बहुत कर रहे हैं।

सिम्पल लिरिक्स में म्यूजिक डाल दिया
रंधावा ने बताया कि उनके गाने न केवल युवाआें के बीच बल्कि बुजुर्गों और बच्चों में भी फाफी पसंद किए जाते हैं। सूट-सूट गाना हर कोई पसंद करता है। उन्होंने बताया कि गाना रिलीज करते हैं, तो पता नहीं होता है कि यह किस टार्गेट ग्रुप को पसंद आएगा। म्यूजिक का कोई दायरा नहीं होता। वे अपने म्यूजिक में सिम्पल लिरिक्स रखते हैं। सिम्पल लिरिक्स में म्यूजिक डाल दिया और गाना लोगों को पसंद भी आ रहे हैं।

कभी किसी को कॉपी मत करो
वर्तमान में इंटरनेट आर्टिस्ट को प्लेटफॉर्म दे रहा है। इंटरनेट के इस्तेमाल से सक्सेस भी मिल रही है। यदि वह बड़ा बना रहा है या रोजी रोटी दे रहा है तो अच्छी चीज है। यह तभी संभव है, जब इसका अच्छा यूज किया जाए। सिंगिंग के क्षेत्र में बहुत से लोग आ रहे हैं। उन युवाओं के लिए गुरु रंधावा का संदेश है कि मेहनत करते रहो। कभी किसी को कॉपी मत करो। अपनी स्ट्रेंथ, पावर को आगे बढ़ाओ। अच्छे गाने बनाओ, तरक्की जरूर मिलेगी।

इटली में शूट
रंधावा ने बताया कि हाल ही इटली से एक गाना शूट करके लौटे हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड में भी कई गाने लेकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि फैंस के लिए अगले महीने ही नए गानों के साथ सामने आएंगे।

सुंदर शहर है जबलपुर
संस्कारधानी की ग्रीनरी ने अभिनेत्री और जर्मन मॉडल क्लाउडिया सिएस्ला को भी दीवाना बना दिया। एक इवेंट में शहर में पहुंची क्लाउडिया ने कहा कि जबलपुर बेहद खूबसूरत है। क्लाउडिया मूलत: जर्मन मॉडल है, जिन्होंने बॉलीवुड मूवी में भी काम किया है। खिलाड़ी ७८६ मूवी में बलम सॉन्ग में स्पेशल अपीएरेंस रहा।