
25 lakhs mud lamp Will be ignited in Kota on diwali
जबलपुर। जैसे-जैसे त्यौहार नजदीक आते हैं WhatsApp पर मैसेज करने वालों की संख्या बढ़ती जाती है। जो आमतौर पर कभी मैसेज नहीं करते वह विश करना नहीं भूलते। कई बार तो नौबत यह जाती है कि इतने मैसेज हो जाते हैं बधाई और शुभकामनाओं के कि WhatsApp ही पूरा हैंग होने लगता है। कई बार फोन की मेमोरी भर जाती है।
WhatsApp पर इन दिनों दिवाली मैसेज सेंड करना शुरु हो गए। कोई खुद लिख कर मैसेज कर रहा है और कोई अन्य ग्रुप से या फ्रेंड से मिले मैसेज फॉरवर्ड कर रहा है। खासकर दिवाली पर पॉल्यूशन को लेकर सबसे ज्यादा मैसेज सेंड किए जा रहे हैं।
WhatsApp पर लोग अपने खुद के वीडियो बनाकर भी शेयर कर रहे हैं। साथ ही फ्रेंड से नेट से लिए गए विशिंग वीडियो भी जमकर शेयर किए जा रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा हिंदी टेक्स्ट के वीडियो शेयर हो रहे हैं। दिवाली की शुभकामनाएं लोग इंग्लिश के बजाए हिंदी में देना जाना पसंद कर रहे हैं। खासकर जबलपुर के लोग तो हिंदी को ज्यादा महत्व देते हैं।
जबलपुर वालों वालों का विश करने का अंदाज ही निराला है वह हैप्पी दिवाली भी बोलते हैं और कह देते हैं पटाखे जैसी आपकी जिंदगी हो धमाके करते रहो। जबलपुर के एक ग्रुप में इन दोनों मैसेज चलाया जा रहा है कि लाइफ आपकी फुलझड़ी जैसी हो जो चमकती दमकती रहे हैं और आप एटमबम जैसे हो सुबह शाम फटते रहें। जबलपुर वासी मां नर्मदा की कृपा नहीं भूलते हैं। सर्व रूप माने जाने वाली नर्मदा से ही इनकी शुभकामनाएं शुरू होती है। मां नर्मदा महालक्ष्मी कृपा बनाए रखें हैप्पी दिवाली ..... आइए हम यहां बताते हिंदी के बेस्ट दिवाली विश मैसेज
WhatsApp masseges
दियों की रोशनी से झिलमिलता आँगन हो..
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो..
ऐसी आए झूम के यह दीवाली..
हर तरफ खुसियो का मौसम हो..
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार…
दिवाली की शुभकामनाएं!
मुस्करते हंसते डीप तुम जलना,
जीवन मैं नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगना, सबको गले लगना…
अपपको इस दीवाली की शुभकामनाए…
धन की वर्षा हो इतनी की,
हर जगह आपका नाम हो,
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो,
यही शुभकामनाये है हमारी,
ये दिवाली आपके लिए बहुत खास हो…
शुभ दीपावली!
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मानोकामना पूरी हो,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को,
दीवाली की ढेरो बधाइयाँ.
माँ लक्ष्मी आये आपके द्वार,
लेकर सुख समृद्धि की बहार,
इस दिवाली पर माता लक्ष्मी करे,
आपकी हर ख्वाहिश स्वीकार…
Happy Diwali!
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते है रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास,
विशिंग ए दीवाली जकास
आई है दीवाली देखो
संग लाई खुशिया देखो..
यहाँ वहाँ जहाँ देखो
आज दीप जगमगाते देखो
Published on:
08 Oct 2017 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
