
जबलपुर. मध्यप्रदेश में लुटेरी दुल्हन के कई मामले आपने सुने होंगे लेकिन अब एक फरेबी मंगेतर के कारनामे भी उजागर हुए हैं। मामला जबलपुर का है जहां एक दो नहीं बल्कि चार युवतियों ने पुलिस में फरेबी मंगेतर की शिकायत दर्ज कराई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फरेबी मंगेतर अब तक मंडला-डिंडौरी और जबलपुर की 11 लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है। आरोपी बालाघाट का रहने वाला है जो पहले लड़की व उसके परिवार का विश्वास जीतता है और फिर लड़की की नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे लेकर फरार हो जाता है।
ऐसे सामने आई फरेबी मंगेतर की करतूत
आरोपी फरेबी मंगेतर की करतूत का सामना तब हुआ जब चार युवतियां अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची। चारों के साथ एक ही युवक ने ठगी की थी। युवतियों ने बताया कि आरोपी का नाम सूरज लाल तेकाम है। जो पहले तो उनके घर आया और शादी की बात चलाकर उन्हें व उनके परिजन को झांसा दिया। परिवार के लोगों का भरोसा जीतने के साथ ही युवतियों से मेल-जोल बढ़ाने के बाद आरोपी सूरज लाल ने उन्हें नौकरी लगवाने का झांसा दिया और इस तरह से अलग अलग युवतियों से 25 से 30 हजार रुपए लेकर फरार हो गया।
आदिवासी गरीब परिवार की युवतियों को बनाता है शिकार
फरेबी मंगेतर की पहचान बालाघाट के ककईटोला लीलामेटा के रहने वाले सूरज लाल तेकाम के तौर पर हुई है। जो कि आदिवासी गरीब परिवार की युवतियों को अपना शिकार बनाता है। वो अपने रहन सहन को हाईप्रोफाइल दिखाने की कोशिश करता है और बाइक से घूमता है। इतना ही नहीं खुद ही आगे होकर युवतियों से शादी की बात चलाता है और परिवार को झांसे में लेकर उनके साथ ठगी करता है। अभी तक 11 युवतियों के साथ ठगी किए जाने की बात भी सामने आई है।
देखें वीडियो- कार में ट्रक की टक्कर लगने से हुआ बवाल, VIDEO VIRAL
Published on:
08 Jul 2021 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
