scriptजीसीएफ में वाहन लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी | Fraud of 5.50 lakhs by pretending to install vehicles in GCF | Patrika News

जीसीएफ में वाहन लगवाने का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी

locationजबलपुरPublished: Aug 21, 2020 08:45:21 am

Submitted by:

santosh singh

-रांझी थाने में पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज

Fraud of 22 thousand rupees from the fruit seller in broad daylight as an excuse for not having a shout

चिल्हर नहीं होने का बहाना बताकर फल विक्रेता से दिनदहाड़े कर दी 22 हजार रूपए की ठगी …

जबलपुर। जीसीएफ में बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने और वाहन लगवाने का झांसा देकर एक जालसाज ने दो भाईयों से 5.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। आरोपी ने न तो जीसीएफ में वाहन लगवाया और न ही पैसे वापस किए। पीडि़त की शिकायत पर रांझी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया।
पुलिस के अनुसार उमरिया खमरिया निवासी अजय कुमार साहू ने शिकायत कर बताया कि शोभापुर निवासी अंकित रजक ने उसे झांसा दिया कि उसके पिता नारायण प्रसाद रजक जीसीएफ फैक्ट्री में कार्यरत है। वह भी जीसीएफ में नौकरी करता है। उसके पिता जीसीएफ में नौकरी लगवाने से लेकर वाहन लगवाने का काम करते हैं। अंकित ने अजय और उसके भाई से 5.50 लाख रुपए लिए। झांसा दिया था कि वह वाहन लगवा देगा। पर उसने न तो वाहन खरीदा और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने अंकित रजक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो