scriptIRCTC Trains: मुम्बई, पुणे, पटना जाने वाली ट्रेनों की बड़ी खबर जरूर पढ़ें, यात्रा नहीं कर पाएंगे शुरू | IRCTC Trains: Mumbai, Pune, Patna train seat not available, no waiting | Patrika News

IRCTC Trains: मुम्बई, पुणे, पटना जाने वाली ट्रेनों की बड़ी खबर जरूर पढ़ें, यात्रा नहीं कर पाएंगे शुरू

locationजबलपुरPublished: Feb 12, 2021 09:18:25 am

Submitted by:

Lalit kostha

IRCTC Trains: मुम्बई, पुणे, पटना जाने वाली ट्रेनों की बड़ी खबर जरूर पढ़ें, यात्रा नहीं कर पाएंगे शुरू

IRCTC Trains

IRCTC Trains

जबलपुर। कोविड लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे सामान्य होते रेल यातायात के बीच शहर से होकर 80 से ज्यादा ट्रेनें गुजर रही हैं। इनमें से ज्यादातर ट्रेनें उत्तर प्रदेश, बिहार को महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से जोड़ रही हैं। इसके बावजूद शहर से मुम्बई, पुणे, पटना, वाराणसी की यात्रा आसान नहीं है। प्रमुख शहरों की ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची बढ़ती जा रही है। शहर के लोगों की जरूरत को देखते हुए कुछ शहरों के ट्रेन के फेरे बढ़ाने और नई ट्रेन शुरू करने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

खत्म नहीं हो रही प्रतीक्षा सूची, यात्री परेशान
रेलवे : शहर से गुजर रहीं 80 से ज्यादा ट्रेनें, फिर भी नहीं मिल पा रहा है टिकट

वापसी में परेशानी
ट्रेनों के जरिए शहर से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री दिल्ली, लखनऊ, इंदौर, रायपुर सहित अन्य शहरों में आते-जाते हैं। इन शहरों से रात में वापसी के लिए ट्रेनें नहीं हैं। शहर तक आने वाली ज्यादातर ट्रेनें शाम को रवाना हो जाती हैं। इससे रोजगार, उपचार, कारोबार, परीक्षा व अन्य कारणों से जाने वाले यात्रियों को वापसी के लिए अगले दिन तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है। दिल्ली से देर रात वापसी के लिए शहर तक एक भी सीधी ट्रेन नहीं होने से यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है।

 

train_01.jpg

यहां के लिए सभी साप्ताहिक ट्रेन
02 मैसुरू के लिए, 06 चेन्नई के लिए, 04 गुवाहाटी के लिए, 01 पुरी के लिए
इनके फेरे बढ़ाने की मांग : मुंबई गरीबरथ, श्रीवैष्णो देवी कटरा, हरिद्वार, पुणे एवं यशवंतपुर स्पेशल

प्रमुख शहरों के लिए ट्रेन
28 मुम्बई के लिए, इसमें से सात प्रतिदिन संचालित हैं
25 पटना के लिए, इसमें सात का प्रतिदिन संचालन
22 वाराणसी के लिए, छह का रोजाना हो रहा संचालन
13 नागपुर के लिए, इसमें चार रोज चल रहीं
12 सूरत के लिए, इसमें से दो का प्रतिदिन हो रहा संचालन
05 दिल्ली के लिए, इसमें से महज एक ट्रेन साप्ताहिक है
04 पुणे के लिए, महज एक का प्रतिदिन संचालन
02 हावड़ा के लिए, दोनों का प्रतिदिन हो रहा संचालन
06 बैंगलूरु के लिए, इसमें से एक का प्रतिदिन संचालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो