
Jabalpur man appealed for bride to Aniruddhacharya (फोटो सोर्स : पत्रिका)
MP News:मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक प्रसिद्ध कथावाचक अनुरुद्धाचार्य(Aniruddhacharya) के धार्मिक आयोजन के मंच से दुल्हन की अपील करते हुए 45 वर्षीय शिक्षक और किसान इंद्र कुमार तिवारी का वीडियो वायरल होने के एक महीने बाद उसकी लाश उत्तर प्रदेश में एक कब्र में मिली। जानकारी के मुताबिक, जबलपुर से शादी करने के लिए उत्तर प्रदेश के गोरखपुर गए इंद्र कुमार की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वालों ने शव कुशीनगर में फेंक दिया था। वहां पुलिस ने लावारिस समझकर उसे दफना दिया। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब मझौली थाने की पुलिस शुक्रवार को गोरखपुर पहुंची।
मझौली पुलिस ने बताया कि पड़वार निवासी इंद्रकुमार तिवारी ने कुछ माह पहले प्रसिद्ध कथावाचक अनुरुद्धाचार्य के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान जीवनसाथी तलाशने की बात कही थी। वीडियो वायरल होने के बाद गोरखपुर से उसके पास फोन आया। खुशी नामक महिला से विवाह कराने का प्रस्ताव रखा। दो जून को शादी की बात तय हुई। तिवारी नकदी व जेवर लेकर गोरखपुर गया था। कहकर गया था छह जून को वापस आ जाएगा।
वापस नहीं आने पर पड़ोसियों ने फोन लगाया, तो बंद मिला। तब इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान तिवारी के फोन की आखिरी लोकेशन गोरखपुर में मिली थी। उसके बाद मझौली टीम वहां पहुंची। स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश की गई, तो पता चला कि कुछ दिन पहले एक लाश लावारिस अवस्था में मिली थी।
Updated on:
28 Jun 2025 01:55 pm
Published on:
28 Jun 2025 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
