जबलपुरPublished: Mar 10, 2018 09:30:19 pm
Premshankar Tiwari
छद्म नाम से हिन्दू युवती से होटल में शादी कर रहा था युवक, हिन्दू धर्मसेना के हंगामे के बाद हुई कार्रवाई
जबलपुर। एक युवक ने एक युवती को प्रेम जाल में फंसाया। बात परिजनों तक पहुंची। युवक ने खुद को युवती की बिरादरी का बताया, इसलिए युवती के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन शनिवार को युवक का जब भेद खुला तो लोग हैरान रह गए। युवती के परिजनों ने दावा किया कि युवक मुस्लिम है। उसने धोखे से खुद को उनकी बिरादरी का बताकर बेटी से विवाह करने का प्रयास किया। हंगामे के बाद पुलिस ने युवक समेत उसके कुछ साथियों को हिरासत में लिया है।