Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 लाख रूपए में बन सकते हैं अपने मकान के मालिक, यहां मिल रहे सस्ते मकान

mp news: महज 6 लाख रूपए में मिलने वाले मकान में जमीन भी आपकी और छत भी...।

2 min read
Google source verification
JABALPUR.

mp news: हर किसी का सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो पर महंगाई के आज के दौर में घर खरीदना आसान नहीं होता। ऐसे में अगर हम आपको बताएं कि आप महज 6 लाख रूपए में अपने घर के मालिक बन सकते हैं और घर भी कोई फ्लैट नहीं बल्कि इंडिपेंडेंट हाउस। जबलपुर में हाउसिंग बोर्ड की सरकारी कॉलोनी में आप भी महज 6 लाख रुपए में मकान खरीद सकते हैं। जबलपुर के महाराजपुर में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी है जहां आज भी कई मकान कम दामों पर मिल रहे हैं।

जबलपुर के महाराजपुर में हाउसिंग बोर्ड की एक बड़ी कॉलोनी है जहां कुछ साल पहले हाउसिंग बोर्ड ने EWS के एलआईजी और एचआईजी मकान बनाए थे। इन मकानों को ऑनलाइन बोली के आधार पर बेचा भी गया लेकिन अभी भी कई मकान यहां पर ऐसे हैं जो कि बिक नहीं पाए हैं और अगर आप इन्हें खरीदना चाहते हैं तो बहुत ही सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। महाराजपुर में बनी हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी में जो मकान हैं उनमें से सबसे छोटे क्वार्टर्स भी 500 स्क्वायर फीट के हैं। जिनकी कीमत 6 लाख से लेकर 10 लाख रुपए तक है। 1200 स्क्वायर फीट पर बने 2 बीएचके के घरों की कीमत लगभग 30 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें- एमपी में 4 पुलिसकर्मियों को चकमा दे गई 'दिल लगी'..अस्पताल से बच्चे को लेकर भागी

हाउसिंग बोर्ड की इस कॉलोनी में पक्की सड़कें, खुले मैदान हैं। पानी निकालने के लिए नालियां बनाई गई है, पानी सप्लाई के लिए टंकियां बनी हुई है। सड़कों पर उजाला और कॉलोनी पूरी तरह वैध हैं। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी हेमंत वाजपेई का कहना है कि इन मकानों को खरीदने के लिए उनके ऑफिस में संपर्क किया जा सकता है, इच्छुक खरीददार अपनी बोली लगा सकता है।


यह भी पढ़ें- देवर ने दिया साथ…फिर भाभी ने रचा भयंकर 'चक्रव्यूह'..