
इन पदों के लिए निकली भर्तियां, अधिकतम उम्र 45 साल, ऐसे करें आवेदन
जबलपुर. मध्य प्रदेश की न्यायपालिकाओं में कई पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। जिन पदों पर भर्ती निकली है उनमें ड्राइवर, माली, चपरासी आदि के 708 पद शामिल हैं।जबलपुर हाईकोर्ट द्वारा बुधवार को इस संबंध में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सभी नियुक्तियां कलेक्टर रेट पर की जाएंगी।
जबलपुर उच्च न्यायालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश के सभी जिला एवं सत्र न्यायालयों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती होनी है। इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 नवंबर से किया जा सकता है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। आवेदन प्राप्त होने के बाद इंटरव्यू की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।
पढ़ें ये खास खबर- PM आवास योजना के घर बने नहीं, अधिकारियों ने निकाले लाखों रुपये, इनपर FIR
ये योग्यता जरूरी
ड्राइवर पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही, उसके पास हल्के वाहन का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना भी जरूरी है। इसके अलावा, अन्य पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता कम से कम 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
भर्ती प्रक्रिया शुरु करने से पहले जान लें ये शर्तें
-इन भर्तियों से संबंधित विस्तृत विज्ञापन मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://mphc.gov.in/ पर देख सकते हैं।
उम्र सीमा
रिजर्व कैटेगरी (मेल-फीमेल)- अधिकतम आयु- 45 साल
आवेदन शुल्क
रिजर्व कैटेगरी- परीक्षा फीस- 0, पोर्टल खर्च- 116.70 रुपए
यहां जमीन उगल रही है आग - देखें Video
Updated on:
28 Oct 2021 04:54 pm
Published on:
28 Oct 2021 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
