1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब मुसलाधार बारिश से छत्तीसगढ़ का ये जिला बना टापू और पूरे देश से कट गया संपर्क, तब…

बीजापुर में हुई मुसलाधार बारिश (Torrential rain) से टापू में तब्दील हो गया था बीजापुर जिला (Bijapur District), वहीं पूरे देश (country) से संपर्क टूटने से वहां रहने वालों की बेचैनी और बढ़ गई है।

2 min read
Google source verification
flood

जब मुसलाधार बारिश से बीजापुर बना टापू और पूरे देश से कटा जिले का संपर्क, तब....

जगदलपुर/सुकमा. बस्तर, बीजापुर और सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए हैं। सबसे खराब हालात बीजापुर और सुकमा में हैं। बीजापुर में तालपेरू नदी उफान पर है। बीजापुर से बासागुड़ा जाने वाली सडक़ के उपर से नदी बह रही है। इस वजह से बासागुड़ा में रहने वाली करीब ५० हजार की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इस बीच रात में खबर आई कि बीजापुर का पूरे देश से सडक़ मार्ग के जरिए संपर्क टूट चुका है और वह टापू में तब्दील हो चुका है। दरअसल बीजापुर के बांगपाल से होकर बहने वाली तुमनार नदी उफान पर है और इसका पानी एनएच 63 के उपर से बह रहा है। बारिश के चलते गंगालूर, तारलागुड़ा का संपर्क बीजापुर के जिला मुख्यालय से टूट गया है। जैसे ही यह खबर बीजापुर के लोगों में फैली कि वे देश से कट गए हैं तो वहां लोगों में चिंता बढ़ गई। सुकमा में शबरी में आई बाढ़ की वजह से भी हालात बिगड़ रहे हैं। बीजापुर जिले से होकर गुजरने वाली इंद्रावती, तालपेरु और मिंगाचल नदी समेत 2 दर्जन से अधिक नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में चेरपाल, गंगालूर, तारलागुड़ा, तोयनार समेत 1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इन गांवों में बारिश आफत बनकर आई है। सुकमा जिले में भी हालात बिगड़ रहे हैं। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से शबरी उफान पर है।

Read More: जहां से सरपंच रोज करते हैं आवागमन, ग्रामीण उसी रास्ते पर कर रहे रोपाई, कारण जान चौंक जाएगें आप

डैम का पानी तालाब के रास्ते बंध तोडक़र शहर में आया
सु कमा शहर में तुंगल डैम का पानी मस्तानपारा से लगे दो तालाबों के बंध को तोड़ते हुए शहर में दाखिल हुआ। इससे कुछ घंटे के लिए अफरा तफरी मच गई। एनएच ३० पर भी पानी आ गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर को जेसीबी से तोड़ा तब जाकर पानी सडक़ से निकल पाया।

Read More: 611 साल पुरानी परंपरा तोड़, बगैर राज परिवार के शुरू करवा दिया गया बस्तर दशहरा

सुकमा में शबरी का हर घंटे बढ़ रहा जल स्तर
इधर, सुकमा जिले में भी रातभर तेज बारिश होती रही जो शुक्रवार को दिनभर जारी रही। झमाझम बारिश से एक बार फिर मलगेर नदी उफान पर है। बताया जा रहा है कि पुल के दो फीट ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं शबरी नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।

Read More: बस्तर में लगातार बारिश से आधा दर्जन इलाकों में जलभराव, इंद्रवती पहुंचा अपने डेंजर लेवल पर

कलक्टर और एसपी ने अलर्ट रहने कहा
शबरी नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलक्टर चंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा ने अपने अमल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने सुकमा को ओडिशा से जोडऩे वाली शबरी नदी में बने झापरा पुल पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया।

water logging news

छात्रावास व भाजपा कार्यालय में हुआ जल भराव
सुकमा जिला भाजपा कार्यालय में जल भराव से चारों और पानी से घिर गया था। कार्यालय के सामने दो फीट से अधिक पानी भर गया था और पर्किंग स्थल भी जलमग्न हो चुका था। इधर भाजपा कार्यालय के ठीक पीछे बालक छात्रावास भी पानी से घिर गया था। जहां छात्र मौजूद थे।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..