
जब मुसलाधार बारिश से बीजापुर बना टापू और पूरे देश से कटा जिले का संपर्क, तब....
जगदलपुर/सुकमा. बस्तर, बीजापुर और सुकमा जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बार फिर बाढ़ के हालात बन गए हैं। सबसे खराब हालात बीजापुर और सुकमा में हैं। बीजापुर में तालपेरू नदी उफान पर है। बीजापुर से बासागुड़ा जाने वाली सडक़ के उपर से नदी बह रही है। इस वजह से बासागुड़ा में रहने वाली करीब ५० हजार की आबादी का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। इस बीच रात में खबर आई कि बीजापुर का पूरे देश से सडक़ मार्ग के जरिए संपर्क टूट चुका है और वह टापू में तब्दील हो चुका है। दरअसल बीजापुर के बांगपाल से होकर बहने वाली तुमनार नदी उफान पर है और इसका पानी एनएच 63 के उपर से बह रहा है। बारिश के चलते गंगालूर, तारलागुड़ा का संपर्क बीजापुर के जिला मुख्यालय से टूट गया है। जैसे ही यह खबर बीजापुर के लोगों में फैली कि वे देश से कट गए हैं तो वहां लोगों में चिंता बढ़ गई। सुकमा में शबरी में आई बाढ़ की वजह से भी हालात बिगड़ रहे हैं। बीजापुर जिले से होकर गुजरने वाली इंद्रावती, तालपेरु और मिंगाचल नदी समेत 2 दर्जन से अधिक नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में चेरपाल, गंगालूर, तारलागुड़ा, तोयनार समेत 1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। इन गांवों में बारिश आफत बनकर आई है। सुकमा जिले में भी हालात बिगड़ रहे हैं। यहां लगातार हो रही बारिश की वजह से शबरी उफान पर है।
डैम का पानी तालाब के रास्ते बंध तोडक़र शहर में आया
सु कमा शहर में तुंगल डैम का पानी मस्तानपारा से लगे दो तालाबों के बंध को तोड़ते हुए शहर में दाखिल हुआ। इससे कुछ घंटे के लिए अफरा तफरी मच गई। एनएच ३० पर भी पानी आ गया। इससे यातायात प्रभावित हुआ। प्रशासन ने मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर को जेसीबी से तोड़ा तब जाकर पानी सडक़ से निकल पाया।
सुकमा में शबरी का हर घंटे बढ़ रहा जल स्तर
इधर, सुकमा जिले में भी रातभर तेज बारिश होती रही जो शुक्रवार को दिनभर जारी रही। झमाझम बारिश से एक बार फिर मलगेर नदी उफान पर है। बताया जा रहा है कि पुल के दो फीट ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं शबरी नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
कलक्टर और एसपी ने अलर्ट रहने कहा
शबरी नदी के लगातार बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कलक्टर चंदन कुमार और एसपी शलभ सिन्हा ने अपने अमल को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। कलक्टर ने सुकमा को ओडिशा से जोडऩे वाली शबरी नदी में बने झापरा पुल पहुंचकर बाढ़ की स्थिति का जायजा भी लिया।
water logging news
छात्रावास व भाजपा कार्यालय में हुआ जल भराव
सुकमा जिला भाजपा कार्यालय में जल भराव से चारों और पानी से घिर गया था। कार्यालय के सामने दो फीट से अधिक पानी भर गया था और पर्किंग स्थल भी जलमग्न हो चुका था। इधर भाजपा कार्यालय के ठीक पीछे बालक छात्रावास भी पानी से घिर गया था। जहां छात्र मौजूद थे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
Published on:
03 Aug 2019 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
