18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2023 में इन पांच नए तरीकों से हो रहा है सायबर क्राइम, जनिए अभी नहीं तो..

Cyber Crime : इन दिनों सायबर अपराध के कुछ नये तरीके जिनसे दूर रहने की आवश्यकता है।  

2 min read
Google source verification
2023 में इन पांच नए तरीकों से हो रहा है सायबर क्राइम, जनिए अभी नहीं तो..

2023 में इन पांच नए तरीकों से हो रहा है सायबर क्राइम, जनिए अभी नहीं तो..

Cyber Crime : इन दिनों लगातार साइबर अपराध बढ़ रहे हैं। इसकी संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही इनके तरीके भी बदल गए हैं। ठग फिशिंग, स्मिशिंग, सिम स्वैपिंग, एसएमएस और लिंक भेजकर ठगी कर रहे हैं। पत्रिका द्वारा सायबर ठगी के मामलों में स्थानीय सायबर एक्सपर्ट से इस बारे में जानकारी चाही तो उनके द्वारा सायबर अपराध के कई नये तरीके सायबर ठगों द्वारा अपनाये जाने की जानकरी मिली है। (Cyber Crime) बस्तर पुलिस भी सायबर अपराध को रोकने लगातार अभियान चला रही है । हांलांकि सायबर जागरूकता से लोगों में ठगी के मामलों में सचेत हो रहे है फिर भी सायबर अपराधी नये नये तरीकों से अपराध को अंजाम देने में जुटे हैं । इन दिनों सायबर अपराध के कुछ नये तरीके जिनसे दूर रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़े : फर्जी दस्तावेजों के जरिए हो रहा था एडमिशन , प्रदेश में 20 हजार आवेदन रिजेक्ट

फिटनेस व वजन

इन दिनों लोग कमे समय में आशानुरूप फिटनेश पाने के प्रयास में स्कैमर्स के जाल में फंस गए। खासकर महिलाएं फिटनेस और वजन घटाने के नाम पर बैंक खातों का डिटेल शेयर किया या नकली वेबसाइट के जाल में फंसकर राशि गंवाई। (Cyber Crime) क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान कर जानकारी भी शेयर कर दी।

गिफ्ट कार्ड के जरिए

उपहार कार्ड के जरिए भी ऑनलाइन धोखाधड़ी बढ़ी है। स्कैमर या तो नकली उपहार भेजते हैं या फिर उपहार कार्ड की राशि को निकालने के तरीके बताते हैं। (Cyber Crime) कार्ड को स्वैप करते ही सुरक्षात्मक पट्टियों के साथ छेड़छाड़ कर बार कोड चुरा लेते हैं। ऐसे लोगों को पकड़वान में पुलिस की भी मदद करनी चाहिए।

यह भी पढ़े : खुलासा : निगम के 27 करोड़ घोटाले में सरकार की एंट्री , नेता व कंपनी शामिल

कार्ड वारंटी

इन दिनों कार की वारंटी को लेकर भी खूब फ्रॉड हो रहे हैं। वारंटी खत्म होने, बढ़वाने के नाम पर स्कैमर कार कंपनियों के नाम से फोन करते हैं। अमूमन यह रोबो कॉल होती हैं, जो किसी अन्य देश से की जाती हैं। (Cyber Crime) मकसद नकली वारंटी कार्ड थमाना होता है। कॉल्स को इग्नोर करें। ज्यादा संशय है तो कार डीलर से संपर्क करें। जांच के लिए नंबरों का उपयोग करें।

सोशल मीडिया ऐप के जरिए संपर्क

सोशल मीडिया पर अनेक महिला पुरूषों द्वारा ऑनलाइन दोस्ती करके बातों के जाल में फंसकर न केवल वित्तीय नुकसान उठाया, बल्कि इस धोखे ने उनका दिल भी तोड़ दिया। (Cyber Crime) ये पीड़ित ऑनलाइन डेटिंग या सोशल मीडिया ऐप के जरिए संपर्क में आने के बाद निजता का उल्लंघन किया और जाल में फंस गए। बदनामी के डर से मांगी गई राशि देते गए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़े : चावल घोटाला : पूर्व मुख्यमंत्री पर CM बघेल का पलटवार , कहा - भाजपा सरकार ने किया था करोड़ो का चावल घोटाला

धर्मार्थ दान

इन दिनों धर्म के प्रति लोगों की आस्था बढ़ी है वैसे ही इसका फायदा उठाकर ठग भी सक्रिय हो गये हैं। ठगी वेबसाइट का लिंक भेजकर या ईमेल भेजकर की गई। (Cyber Crime) स्कैमर ने भावनात्मक रूप से प्रेरित कर दान की राशि का लालच देकर ठगी करते हैं । भगवान के चमत्कार मिलने की उम्मीद में लोगों ने बैंक डिटेल या क्रेडिट कार्ड डिटेल शेयर की और ठगी के शिकार हो रहे हैं।