
मॉर्निंग वॉक के दौरान इस हाल में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी
जगदलपुर। CG Crime News: आज सुबह शहर के नयापारा स्थित नेहरू छात्रावास के सामने नाली पर शव देखे जाने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। युवक नाली पर औधे मुंह पड़ा था और उनकी मृत्यु हो चुकी थी। अनहोनी की आशंका से मुहल्ले के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली थाना को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाली से बाहर निकाला और मामले की जांच में जुट गई। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज मृतक की पहचान करने में जुटी पुलिस को सफलता मिली। पुलिस के मुताबिक शांति नगर निवासी मृतक राहुल स्वामी शांति नगर प्रतिदिन की तरह सुबह वॉकिंग पर निकले थे और नेहरू छात्रावास के सामने नाली में गिर पड़े जिससे नाली में ही दम घुटने से उनकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार राहुल स्वामी को मिर्गी के दौरे पढ़ते थे जिसकी वजह से यह मौत हुई है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया गया है।
Published on:
29 Nov 2023 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
