
Naxal Killed BJP politician : भारतीय जनता पार्टी के नेता तिरूपति कटला की हत्या नक्सलियों ने ही की है। (naxals killed bjp politician) शनिवार को नक्सलियों की नेशनल पार्क एरिया कमेटी के सचिव पाले ने प्रेस नोट जारी कर भाजपा नेता तिरुपति कटला के हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए उन पर बस्तरवासियों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है। (naxals killed bjp politician) उन्होंने कहा कि वह 2005 से ही सलवा जुडूम संगठन में मिलकर बस्तर में अशांति फैलाई। इसके बाद जनता की सोच के खिलाफ जाते हुए पुलिस कैंप लगाने, (naxal attack) सडक़ पुल-पुलिया तैयार करने, (bastar naxal attack) नक्सलियों पर हवाई हमले और फर्जी मुठभेड़ों में पुलिस का साथ देने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
नक्सलियों की स्माल एक्शन टीम ने किया था हमला : तिरूपति कटला पर शुक्रवार को हुए नक्सली हमले में उनकी मौत हो गई। (Naxals Killed BJP Politician) यह हमला नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम ने अंजाम दिया था। मालूम हो कि नक्सली गोरिल्ला वॉर फेयर टेक्रिक पर हमला करते हैं। इसमें कम से कम नुकसान पर ज्यादा से ज्यादा सफलता हासिल करने के लिए विशेष ट्रेनिंग उन्हें दी जाती है। इस स्मॉल एक्शन टीम में भी 3 से 4 लोग ही होते हैं।
Naxals Killed BJP Politician : नक्सली हमेशा से ही विकास विरोधी रहे हैं। यह बात नक्सलियों की बात से भी साबित हो गई है। जो पर्चा नक्सलियों ने जारी किया है उसमें साफ कहा गया है कि तिरूपति इलाके में सडक़, कैंप के जरिए विकास पहुंचाना चाहते थे इसलिए यह घटना को अंजाम दिया। (Naxals Killed tirupati katali) लेकिन पुलिस तैयार है हर हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।
- पी. सुंदरराज, आईजी, बस्तर रेंज
Published on:
03 Mar 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allजगदलपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
