8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024 : इस लोकसभा सीट में पहले दिन किसी ने नहीं लिया फॉर्म, 19 अप्रैल को होगी वोटिंग

Lok sabha Election 2024 : छत्तीसगढ़ में पहले चरण में वोटिंग में 19 अप्रैल को बस्तर लोक सभा सीट में होगी। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन, नामांकन के लिए अब तक किसी नहीं फॉर्म नहीं ख़रीदा है...

less than 1 minute read
Google source verification
bjp_-_congress_flag.jpg

Lok sabha Chunav 2024 : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होगी। नक्सली वारदातों से प्रभावित होने के कारण बस्तर हाई प्रोफाइल सीट पर पहले चरण 19 अप्रैल को मतदान होगी। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। (bjp party) चुनाव के लिए बस्तर में नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। (congress party)

पहले दिन किसी ने नहीं कराया नामांकन

CG Lok sabha Election 2024: नामांकन दाखिला के पहले दिन बस्तर में एक भी अभ्यर्थी नामांकन खरीदने नहीं आए।(cg bjp party) वहीं लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी गई। बस्तर सीट के लिए 4 सहायक मतदान केंद्र सहित कुल 1961 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम चरण के लिए प्रत्याशी अपना नामांकन अवकाश दिवस को छोडक़र दाखिल कर सकते हैं। (chhattisgarh bjp party)

यह भी पढ़ें : 'राहुल की गारंटी' के भरोसे चल रही कांग्रेस, उम्मीदवार के बिना ही मांग रहे वोट... कैसे जीतेंगे जनता का भरोसा

भाजपा से महेश कश्यप है उम्मीदवार

Bastar Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बस्तर की सीट पर बड़ा दाव खेला है। भाजपा ने सरपंच रह चुके महेश कश्यप को मैदान में उतारा है। (loksabha election 2024) इसके पहले 2014 से 2019 तक सरपंच रहे हैं और अब सीधे लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि, महेश कश्यप आरएसएस से जुड़े हुए है और बस्तर में हो रहे धर्मांतरण के विरोध में अभियान चलाते है। भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप नगरनार के समीप कलचा गांव के रहने वाले हैं। (lok sabha chunav 2024) वहीं कांग्रेस से अब अटक बस्तर सीट से प्रत्याशी के नाम कि घोषणा नहीं की गई है। (chhatisgarh Congress s party)