scriptग्रामीण इलाके के में स्थित विद्यालय को इस मामले में पूरे राज्य में मिला प्रथम पुरस्कार | The school in the rural area got the first prize in the entire state i | Patrika News
जगदलपुर

ग्रामीण इलाके के में स्थित विद्यालय को इस मामले में पूरे राज्य में मिला प्रथम पुरस्कार

सम्मान समारोह न्यू सर्किट हाउस रायपुर में स्कूल प्रबंधन को दिया गया। यहां स्मूति चिन्ह व प्रमाणपत्र दिया गया।

जगदलपुरJul 22, 2018 / 11:47 am

Badal Dewangan

पूरे राज्य में मिला प्रथम पुरस्कार

ग्रामीण इलाके के में स्थित विद्यालय को इस मामले में पूरे राज्य में मिला प्रथम पुरस्कार

जगदलपुर. स्वच्छ विद्यालय राष्ट्रीय मिशन के अंतर्गत राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार मांझीगुड़ा स्कूल को मिला है। यह सम्मान समारोह न्यू सर्किट हाउस रायपुर में स्कूल प्रबंधन को दिया गया। यहां स्मूति चिन्ह व प्रमाणपत्र दिया गया।

कल तक ये खबर चल रही थी कि चार महिला व चार पुरूष नक्सलियों मारे गए थे मुठभेड़ में, लेकिन आज

नानगुर ब्लाक के शासकीय पूर्व माध्यमि शाला मांझीगुड़ा ने पुरे राज्य मे स्वच्छता के छ: घटकों के अंतर्गत 39 बिन्दुओ पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 100 मे 100 अंक अर्जित कर पूरे छत्तीसगढ़ मे प्रथम स्थान पर रहा एवं इस प्रकार का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रबल दावेदार है।

इसके अलावा बस्तर जिला से दो शाला
केजीबावि मोरठपाल व माशा करमरी को भी राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कासर शिक्षा मंत्री केदार कश्यप, संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े , संस्कृत बोर्ड अध्यक्ष परमानंद महाराज, शिक्षा आयोग अध्यक्ष चन्द्र भूषण शर्मा, संचालक लोक शिक्षण संचालनाय तारपीन प्रकाश व अन्य की मौजूदगी में दिया गया। इस सम्मान को हासिल करने पर प्राचार्य, प्रधानअध्यापक, स्कूली विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो