script5 February 2024 : एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी और लेटेस्ट खबरें | 5 February 2024 Top and Latest News Update on Patrika | Patrika News
जयपुर

5 February 2024 : एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी और लेटेस्ट खबरें

5 February 2024 Top and Latest News Update : एक क्लिक में पढ़ें बड़ी और लेटेस्ट खबरें

जयपुरFeb 05, 2024 / 09:07 am

Nakul Devarshi

_February_2024_Top_and_Latest_News_Update_on_Patrika

सुविचार
सही फैसला लेना काबिलियत नहीं है, बल्कि फैसला लेकर उसे सही साबित करना असल मायने में काबलियत है

– पीएम नरेंद्र मोदी आज संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का देंगे जवाब, भाजपा ने अपने सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का जारी किया व्हिप

– झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आज से, नई चंपई सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी रहेंगे मौजूद

– ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, वजू खाना व आस पास के सील एरिया का वैज्ञानिक- तकनीकी सर्वे कराने की है मांग

– दिल्ली प्रदेश महिला कांग्रेस की नवनियुक्त अध्यक्ष पुष्पा सिंह का दिल्ली प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पदग्रहण समारोह आज, महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा और दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया भी रहेंगे मौजूद

– उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की नई भर्ती की मांग पर बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, आज लखनऊ में प्रदर्शन करने उतरेंगे सैंकड़ों युवा

– मध्य प्रदेश में हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षाएं आज से हो रही शुरू, पहले दिन हिन्दी विषय की हो रही परीक्षा

– जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आज से शुरू हो रही ‘स्कोलियोसिस क्लीनिक’, रीड की हड्डी की समस्या से जूझ रहे मरीजों को मिलेगा इलाज

– रामानंद सागर निर्देशित रामायण आज से एक बार फिर टीवी पर होगा प्रसारित, दूरदर्शन चैनल पर प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे होगा

– जेईई मेंस 2024 के जनवरी सेशन की उत्तर पुस्तिकाएं आज जारी होने की संभावना, दूसरा सेशन 1 से 15 अप्रैल के बीच होगा


ये भी पढ़ें : href="https://www.patrika.com/jaipur-news/sachin-pilot-letter-to-cm-bhajan-lal-sharma-goes-viral-on-social-media-8706532/" target="_blank" rel="noopener">सचिन पायलट ने CM भजन लाल से कर डाली ये ‘डिमांड’, सोशल मीडिया पर लेटर हो रहा वायरल



राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी, कल देर रात तक रुक-रुक कर हुई बारिश, तो जयपुर में आज से सुबह गिरी हल्की बौछारें, कल से मौसम शुष्क रहने के आसार

– सवाई माधोपुर के रणथंभौर में गर्भवती बाघिन टी- 60 का मिला शव, वन विभाग ने शव का किया अंतिम संस्कार

– अयोध्या की तर्ज पर अब राजस्थान के दौसा स्थित मेहंदीपुर बालाजी के भी होंगे वर्चुअल दर्शन, मंदिर ट्रस्ट ने की वेबसाइट लॉन्च

– राजस्थान में गति पकड़ेगा ERCP प्रोजेक्ट, 21 जिलों को मिलेगा 3 हज़ार 677 एमसीएम पानी, एक महीने में बनेगी डीपीआर

– देश की अर्थव्यवस्था में उछाल और ज्यादा कर संग्रहण का राज्यों को मिलेगा ‘तोहफा’, केंद्रीय करों के हिस्से राज्यों को अगले साल 2 करोड़ रुपए ज्यादा मिलने का है अनुमान

– केंद्रीय करों से राजस्थान को मिलने वाली राशि 5 साल में हुई दोगुना, आयकर से मिलने वाली राशि में हुई सबसे ज्यादा वृद्धि

– राजस्थान के भीलवाड़ा में वार्ड पंच पर फायरिंग मामले में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने गठित की SIT, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

– पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात से करेंगे भाजपा के लोकसभा प्रचार अभियान का आगाज, एक साथ 182 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को करेंगे संबोधित

– कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा 16 फरवरी को पहुंचेगी उत्तर प्रदेश, इधर सपा नेता अखिलेश यादव बोले मुझे अभी तक नहीं मिला नहीं होता

– नाजुक दौर से गुजर रही दुनिया की 40% से ज्यादा लुप्तप्राय भाषा, विस्थापन, सूखा और संघर्ष जैसे कारणों से इन भाषाओं के खतरे में पढ़ने की आशंका, एक आकलन में स्थिति आई सामने

– यूपी एटीएस ने रूस में भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी को मेरठ से किया गिरफ्तार, गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेजे जाने का आरोप

– राजस्थान सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक गुप्ता को मुख्यमंत्री का प्रमुख सचिव किया नियुक्त, कार्मिक विभाग ने जारी किया आदेश

– जूनागढ़ में एक कार्यक्रम में हिट स्पीच देने के आरोप में मुंबई के मुफ्ती सलमान अजहरी सहित दो अन्य लोगों गिरफ्तार

– जयपुर के सीकर रोड पर अब नहीं दिखेगा सैलाब, ड्रेनेज से बरसात का पानी जाएगा द्रव्यवती नदी में जलभराव की समस्या होगी दूर, जेडीए खर्च करेगा 69 करोड़ रुपए

– पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तबीयत में सुधार, एसएमएस अस्पताल के संक्रामक रोग केंद्र में भर्ती हैं पूर्व सीएम

– राजस्थान कर्मचारी बोर्ड की और से रविवार को कृषि पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा में 73.9% अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, 38 हज़ार 270 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

– राजधानी जयपुर में जलदाय विभाग की पहल, 12 हाज़िर उपभोक्ताओं को मोबाइल मैसेज में भेजा गया बिल, अगले 3 महीने में करीब 5 लाख पेयजल उपभोक्ताओं को मोबाइल पर ही भेजा जाएगा पानी का बिल

– नई शिक्षा नीति के तहत अब विशेष योग्यजनों की विशेष शिक्षा का बदलेगा खाका, नए डिप्लोमा पाठ्यक्रमों को नहीं मिलेगी मान्यता, वहीं B.Ed विशेष शिक्षा के लिए अब 4 साल करनी होगी पढ़ाई

https://youtu.be/6kzPGXzYiXY

Hindi News/ Jaipur / 5 February 2024 : एक क्लिक में यहां पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी और लेटेस्ट खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो