Bhamashah Samman: जयपुर। राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले दानदाताओं और प्रेरकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन 28 जून को जयपुर में किया जाएगा। यह आयोजन प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा किया जा रहा है।
इस वर्ष होने वाले 29वें राज्य स्तरीय समारोह में 135 भामाशाहों और 91 प्रेरकों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 35 भामाशाह, जिन्होंने एक करोड़ रुपये से अधिक राशि का योगदान दिया है, को "शिक्षा विभूषण" से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 30 लाख से एक करोड़ रुपये तक सहयोग देने वाले 99 भामाशाहों को "शिक्षा भूषण" सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इन भामाशाहों को प्रेरित करने वाले 91 प्रेरकों को भी समारोह में विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के जवाहर नगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में होगा।
इसके अतिरिक्त, जिला स्तर पर भी 28 जून को समारोह आयोजित किए जाएंगे, जिसमें 1 लाख से 29.999 रुपये तक योगदान देने वाले दानदाताओं और 5 लाख से 49.999 लाख रुपये तक की प्रेरणा देने वाले प्रेरकों को जिला स्तरीय सम्मान प्रदान किया जाएगा। शिक्षा के विकास में जनभागीदारी को बढ़ावा देने वाला यह आयोजन समाज को नई दिशा देने वाला साबित होगा।
Published on:
18 Jun 2025 10:07 pm