29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्‍यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने उठाया सवाल, केंद्र से हस्‍तक्षेप की मांग

राजस्‍थान में दूषित जल का मुद्दा सोमवार को राज्‍यसभा सांसद Kirodi Lal Meena ने उठाया। मीणा ने शून्‍यकाल में कहा कि इंदिरा गांधी नहर के जरिए जो पानी राजस्‍थान को मिलता है वह दूषित है।

less than 1 minute read
Google source verification
किरोड़ी लाल मीणा

जयपुर/नई दिल्‍ली। राजस्‍थान में दूषित जल का मुद्दा सोमवार को राज्‍यसभा सांसद Kirodi Lal Meena ने उठाया। मीणा ने शून्‍यकाल में कहा कि इंदिरा गांधी नहर के जरिए जो पानी राजस्‍थान को मिलता है वह दूषित है। मीणा के इस सवाल का समर्थन राज्‍य के अन्‍य सांसदों रामनारायण डूडी, नारायण लाल पंचारिया, हर्षवर्धन सिंह डूंगरपुर ने भी किया।

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला: निकल चुकीं भर्तियों में भी आरक्षण के लिए नए पद बढ़ाएगी सरकार

मीणा ने कहा कि राजस्थान ऐसा राज्य है जहां पीने के पानी की बड़ी भीषण समस्या है। लेकिन जो पानी इंदिरा गांधी नहर के जरिए राजस्थान को मिलता है, जो कि राज्‍य के करीब 35 प्रतिशत आबादी को कवर करता है। वह दूषित है। इस नहर में जालंधर के पास से सीवरेज का गंदा पानी छोड़ा जाता है।

मदनलाल सैनी की सादगी का हर कोई था कायल, PM मोदी ने भी कही थी ये बात

उन्‍होंने कहा कि पंजाब द्वारा व्यास और सतलज नदी में जहरीला पानी छोडऩे के कारण राजस्थान की नहरों से जो लोग पानी पीते है, उनको इसके कारण कैंसर, पीलिया, डायरिया और दूसरी गंभीर प्रकार की बीमारियां हो रही हैं।

राजस्थान सहित 12 राज्यों में बदले जाएंगे राज्यपाल

मीणा ने कहा कि पंजाब और राजस्थान से जो लोग बीकानेर के कैंसर सेन्टर में इलाज करवाने के लिए आते हैं उसमें बीते 10 साल में रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। उन्‍होंने इस मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से हस्‍तक्षेप की मांग की क्‍योंकि यह दो राज्‍यों के बीच का मामला है।

फोटो साभार— Rajya Sabha TV