28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ्लाईओवर के पास होटल पर संदिग्धावस्था मेें बैठे छह युवक आैर छह युवतियों से पूछताछ

फ्लाईओवर के पास होटल पर संदिग्धावस्था मेें बैठे छह युवक व छह युवतियों के साथ होटल मालिक को पुलिस ने थाने में लाकर पूछताछ की।

2 min read
Google source verification
girls in hotel

कोटपूतली। जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर गोरधनपुरा में फ्लाईओवर के पास होटल पर संदिग्धावस्था मेें बैठे छह युवक व छह युवतियों के साथ होटल मालिक को पुलिस ने थाने में लाकर पूछताछ की। इनकी ओर से कोई अपराध कारित नहीं करने की पुष्टि होने पर परिजनों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

उपनिरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि होटल के बेसमेंट में संदिग्ध युवक युवितयों के होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां बैठे छह युवकों व छह युवतियों के अलावा होटल मालिक को पूछताछ के लिए थाने ले आई।

पुलिस कार्रवाई से होटल के बाहर भीड़ जमा हो गई। थाने में पूछताछ की तो बताया कि वे कॉलेज में परीक्षा देकर बाइक से गांव लौट रहे थे। रास्ते में होटल में चाय ठण्डा पीने के लिए रूक थे। पुलिस ने युवकों को छोड़ दिया और युवतियों को इनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

थाने में युवकों के साथ युवतियों को लाने की खबर तेजी से क्षेत्र में फैल गई। पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई को लेकर असमंजस की स्थिति में रही। पुलिस ने मामले में पहले युवकों को संदिग्धावस्था में गिरफ्तार करने की बात कही। लेकिन उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने युवकों को भी बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया।

एक अन्य घटना में सार्वजनिक जगह पर सरेआम सिगरेट पीने को लेकर दो युवतियों से बदसलूकी और मारपीट की गई। यह मामला कोलकाता का है। युवती ने इस संबंध में नेताजीनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। युवती का दावा है कि गुरुवार रात लगभग साढ़े दस बजे वह सहेली के साथ जादवपुर जाने के लिए बाघाजतीन इलाके में ऑटो रिक्शा का इंतजार कर रही थी। वहां दोनों सिगरेट पी रही थीं।

उन्हें सिगरेट पीते देख एक युवक ने उन पर फब्तियां कसीं। विरोध करने पर युवक ने उनके साथ बदसलूकी की, तभी एक ऑटो आ गया, वे ऑटो में बैठ गईं। युवक भी ऑटो पर सवार हुआ। चलते ऑटो में भी उन पर फब्तियां कसता रहा। बाघाजतीन अस्पताल के नजदीक युवक ने ऑटो को रुकवाया और उन्हें मारने-पीटने लगा। चालक और स्थानीय लोगों ने बचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

फाेटाे-प्रतीकात्मक तस्वीर

संबंधित खबरें

Story Loader