scriptकैंसर रोग पर इलेक्ट्रोपैथी राष्ट्रीय सम्मेलन, मैटी जयंती महोत्सव का होगा आयोजन | Cancer Cancer Day Health news Ayush Minister Shripad Naik | Patrika News

कैंसर रोग पर इलेक्ट्रोपैथी राष्ट्रीय सम्मेलन, मैटी जयंती महोत्सव का होगा आयोजन

locationजयपुरPublished: Jan 05, 2020 08:35:38 am

Submitted by:

Kartik Sharma

HEALTH NEWS IN HINDI : इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद, जयपुर एंव सर जेसी बॉस मेडिकल कॉलेज के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित ( CANCER) कैंसर रोग एंव इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा सेमिनार के दूसरे दिन मैटी जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ( Ayush Minister Shripad Naik ) महोत्सव का उद्घाटन श्रीपद यशो नाइक करेंगी । इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी शिरकत करेंगे।

Cancer Cancer Day Health news Ayush Minister Shripad Naik
Health news IN HINDI : इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद, जयपुर एंव सर जेसी बॉस मेडिकल कॉलेज के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित ( CANCER) कैंसर रोग एंव इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सा सेमिनार के दूसरे दिन मैटी जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। ( Ayush Minister Shripad Naik ) महोत्सव का उद्घाटन श्रीपद यशो नाइक करेंगी । इस मौके पर राजस्थान पत्रिका के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी शिरकत करेंगे।
वैशाली नगर स्थित आर बी डंगायच ऑडीटॉरियम में आयोजित हो रहे सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि बानसुर विधायक शकुंतला रावत ने इलेक्ट्रोपैथी जनक कांउट सिजर मैटी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वतिल कर किया। उद्धघाटन सत्र में चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. हेमंत सेठीया, डॉ. देवराज पुरोहित, डॉ. अशोक पारीक, डॉ. लुणेश मालवीय, डॉ. गोविन्द सेनी उपस्थित थे।कार्यक्रम में इलेक्ट्रोपैथी जनक कांउट सिजर मैटी एंव इलेक्ट्रोपैथी संबंधी 12 खण्डों में प्रदर्शित प्रदर्शनी मुख्य केन्द्र रही। उद्धघाटन सत्र के पूर्व प्रदर्शनी का उद्धघाटन विधायक शकुतला रावत ने किया। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रोपैथी के विकास के लिए जो भी कदम उठाए जाएंगे उसके लिए पीछे नहीं हटेंगे। इलेक्ट्रोपैथी के विषय को विधानसभा में उठाया जाएगा। उन्होंने अपने घोषणा की कि बानसुर क्षेत्र मे अगर कोई इलैक्ट्रोपैथी चिकित्सालय खोलते हैं तो विधायक कोष से जितनी राशि चाहिए उतनी दिलवाई जाएगाी।
सम्मेलन में इलैक्ट्रोपैथी कैंसर रोग विशेषज्ञ अलिगढ से जाने माने डॉ.आर.के.गुप्ता ने ब्रेस्ट कैंसर युटेराईन कैंसर पर बारीकी से समझाया और बताया की ब्रेस्ट कैंसर व युटेराईन कैंसर इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा पद्धति से शत प्रतिशत ठीक हो सकता है। डॉ.आर.के.गुप्ता ने कैंसर के रोगियो के सिम्टम्स पर प्रकाश डाला और जालंधर से डॉ. जसंवत सिंह ने मुंह के कैंसर पर व्याख्यान दिया और बताया की आज देश में मुंह के कैंसर के रोगी दिनों दिन बढ़ रहे है, इस पर इलेक्ट्रोपैथी दवाओं का असर सैकडों रोगियों पर अपनाया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो