scriptLook at it: जमीनी हकीकत से कोसों दूर स्वच्छता अभियान | Clean India campaign | Patrika News

Look at it: जमीनी हकीकत से कोसों दूर स्वच्छता अभियान

locationजयपुरPublished: Sep 26, 2017 07:14:37 pm

Submitted by:

satyendra porwal

चौमूं नगरपालिका क्षेत्र में लोग खुद घरों के बाहर कोनों में यहां-वहां कूडा-कचरा डालते है और जिम्मेदार आसपास वालों को ठहराते हैं।

Clean India campaign

चौमूं (जयपुर)। लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों की साफ-सफाई को लेकर जितने सजग हैं, उतने ही लापरवाह गली-मोहल्ले की सफाई व्यवस्था को लेकर हैं। खुद घरों के बाहर कोनों में यहां-वहां कूडा-कचरा डालते हैं और जिम्मेदार आसपास वालों को ठहराते हैं। यही वजह है कि दो-चार को छोड़ दें, तो कहीं भी स्वच्छता अभियान पूरी तरह खरा नहीं उतरता। राजस्थान पत्रिका ने जब चौमूं नगरपालिका के विभिन्न वार्डों में सफाई और स्वच्छता की पड़ताल की तो ऐसी शहर की ऐसी ही सूरत सामने आई। पड़ताल के दौरान घरों के आसपास सफाई व्यवस्था को लेकर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो