
जयपुर।
राजस्थान के लाखों बेरोज़गार युवाओं के लिए बुरी खबर है। जयपुर पुलिस कांस्टेबल में भर्ती होने की उम्मीद लगाए युवाओं को झटका लगा है। सरकार की ओर से 5500 कांस्टेबल भर्ती की मंजूरी के बाद भी पुलिस मुख्यालय भर्ती नहीं करवा पाया। अक्टूबर 2017 में पुलिस मुख्यालय ने 5390 कांस्टेबल पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। इसके बाद दिसंबर 2017 में इसमें संशोधन करते हुए 5680 पद कर दिए, लेकिन भर्ती नहीं हो पाई। आखिरकार मुख्यालय ने सोमवार इस विज्ञप्ति को निरस्त कर दिया।
यह भी पढ़ें...आईआईटी में प्रवेश के लिए हुई जेईई एडवांस परीक्षा
अजमेर . देश के विभिन्न आईआईटी और इनके समकक्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा हुई। इसमें विद्यार्थियों ने अपना भाग्य अजमाया। अजमेर सहित राज्य के विभिन्न शहरों में दो पारियों में ऑनलाइन परीक्षा ली गई। आईआईटी के तत्वावधान में रविवार को सुबह सुबह 9 से 12 बजे तक प्रथम पेपर दोपहर 2 से 5 बजे तक द्वितीय ऑनलाइन पेपर हुआ। इसमें सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी, दिव्यांग और अन्य वर्ग के विद्यार्थी शामिल हुए। दोनों पारियों में परीक्षा शांतिपूर्ण रही।
केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए। विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र के अलावा कोई सामान ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। सुबह 7.30 बजे से ही केंद्रों पर विद्यार्थियों की जांच शुरू हो गई। डिजिटल फोटो और बायोमेट्रिक उपस्थिति के बाद उन्हें प्रवेश दिया गया। जयपुर के मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को नोडल केंद्र बनाया गया।आगे के कार्यक्रमस्केन की हुई ओएमआर 22 से 25 मई जारी होगी। उत्तर कुंजी 29 जून और परिणाम 10 जून को जारी होगा। इसकी रैंकिंग के आधार पर विद्यार्थियों को देश की विभिन्न आईआईटी और इसके समकक्ष संस्थानों में प्रवेश मिलेंगे।
Published on:
22 May 2018 01:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
