
Coronavirus Cases Rajasthan, New Corona positive cases
Coronavirus Cases Rajasthan : जयपुर-प्रदेशभर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। ( New Corona positive cases ) राज्य के 12 जिलें ऐसे है जिनमे 1 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिल चुके है ( Covid-19 Cases ) जबकि इनमे 5 जिलें तो ऐसे है जिनमे 2 हजार ज्यादा पॉजिटिव मरीज मिल चुके है।
जोधपुर में 5300 पार और जयपुर में 4600 पार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हो गया है । बता दें अब-तक मिले कुल संक्रमित मरीजों में से 76 प्रतिशत से अधिक संक्रमित और 80 प्रतिशत से अधिक मौतें इन 12 जिलों में हुई है ।
अनलॉक 2.0 में भी लगातार इन जिलों में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है । राज्य में 33 हजार से अधिक लोग पॉजिटिव आ चुके है ।
इन 12 जिलों में 1 हजार से अधिक संक्रमित मिले
जिला -संक्रमित-मौत
जोधपुर-5398-74
जयपुर-4626-179
भरतपुर-2281-46
अलवर-2227-14
पाली-2204-24
बीकानेर-1607-30
अजमेर-1351-28
नागौर-1212-21
कोटा-1161-30
बाड़मेर-1089-8
धौलपुर-1077-15
उदयपुर-1056-12
23 जुलाई तक के आंकड़ों के अनुसार
राजस्थान में कोरोना को लेकर दिन प्रतिदिन स्थितियां भयावह होती जा रही है। नए कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने चिकित्सा महकमे की नींद उड़ा रखी है। चार दिन से लगातर नए कोरोना पॉजिटिव मरीज 900 पार आ रहे थे वहीं गुरुवार को 886 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं और 11 मौत कोरोना से दर्ज की गई है।
Updated on:
24 Jul 2020 08:13 am
Published on:
24 Jul 2020 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
