7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीवी सिरियल के साथ सिरियल साडिज़ का बड़ा क्रेज

जयपुर के फैशन एक्सपट्र्स के अकोर्डिंग इन साडिज़ का क्रेज कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
diffrent sarees of tv serials

diffrent sarees of tv serials


जयपुर. आजकल महिलाओं पर टीवी सिरियल का क्रेज तो देखने को मिल ही रहा है, उसके साथ ही अब उनपर छाया टीवी सिरियल साडिज़ का क्रेज। जयपुर की महिलाएं पार्टी, फंक्शन और वेडिंग में टीवी सिरियल साडिज़ को पहनना पसंद कर रही हैं। जयपुर के फैशन एक्सपट्र्स के अकोर्डिंग इन साडिज़ का क्रेज कुछ ज्यादा देखने को मिल रहा है। चाहे प्री वेंडिंग शुट हो या वेंडिंग हर जगह छाया सिरियल साडिज़ का क्रेज। टीवी शो में देखने वाली अंतरराज्यीय पांरपरिक और डिजाइनर्स परिधान में क्षेत्र की महिलाओं को अमेजिंग लुक पा रही हैं। जिस वजह से यह परिधान महिलाओं के पसंदीदा बनते जा रहे हैं। फिलहाल ड्रेस में साड़ी कुछ ज्यादा हाइलाइट है। शहर के फैशन एक्सपट्र्स का कहना है कि साड़ी में काफी एक्सपेरिमेंट्स किए जा रहे हैं। जो महिलाओं को अपनी ओर काफी अट्रेक्ट कर रहे हैं।

सिल्क साड़ी परफेक्ट
आजकल सिल्क साड़ी का क्रेज टीवी शो में भी देखने को मिल रहा है और क्रेज एरिया की महिलाओं पर भी सर चढक़र बोल रहा है। स्लिक मेंं भी मोंगा सिल्क, भागलपुरी सिल्क और मेसूर सिल्क साडिज़ ज्यादा डिमांड में हैं। वहीं टीवी शो नामकरण में अवनी ने सिल्क फैब्रिक की साड़ी पहनी हैं। जिसमें वो काफी बेहद खुबसूरत दिख रही है। शहर के फैशन डिजानर्स का कहना है कि इन साड़ी को डिफरेंट और नया टच देने के लिए जरी का भी काम किया जाता।

चिनॉन साड़ी ट्रेंड में
चिनॉन साड़ी में ज्यादातर एम्ब्राइडी ब्लॉक का यूज किया गया है। जिस वजह से इस साड़ी का ट्रेंड बहुत मार्केट में देखने को मिल रहा है। फैशन डिजाइनर सीखा बताती है, कि इस साड़ी को ये है महोब्बतें में ईशिता ने पहना है। इसके अलावा इस साड़ी में मिनी चेक बंधेज का भी इस्तेमाल करके इसे थोड़ा गुजराती टच देखे की भी कोशिश कि गई हैं।इस साड़ी में जरी के ब्लॉक बने हैं। जो लाल, हरे और सफेद रंग में आते है।

गोटा- पत्ती है बेस्ट
एरिया की महिलाओं को गोटा-पत्ती साड़ी भी बहुत लुभा रही है। इस साड़ी की सबसे खास बात ये हैं कि इसका बार्डर ९ इंच का होता है। साथ ही इस बार्डर को गोटा-पत्ती, डंका और मरोड़ा जैसे वर्क से तैयार किया जाता है। इसके अलावा इस पर कुदंन, मोती और क्रिस्टल वर्क भी किया जाता है,ताकि दुल्हन का आउटफिट डिफरेंट हो। इस साड़ी को ज्यादातर साथ निभाना साथियां में गोपी ने इस साड़ी को पहना है। अब यह साड़ी एरिया की महिलाएं भी पार्टी और फंक्शन में वियर कर रही हैं और अपने आपको स्टाइलिश बना रही हैं।