27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल के बाद भी नहीं मिलेगी यूनिफॉर्म से ‘आज़ादी’, राजस्थान के कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड!

राजस्थान के कॉलेजों में अब ड्रेस कोड होगा लागू! जीन्स-टी शर्ट और मनचाहे कपडे नहीं पहन सकेंगे स्टूडेंट्स

2 min read
Google source verification
rajasthan college dress code

जयपुर।

12 वीं क्लास तक स्कूल में यूनिफॉर्म की बाध्यता हटने पर पहले स्टूडेंट्स कुछ राहत ज़रूर महसूस करते थे। लेकिन राजस्थान में अब ऐसी राहत नहीं मिल सकेगी। दरअसल, यहां सरकार ने अब कॉलेजों में भी ड्रेस कोड लागू करने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए बाकायदा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने कॉलेजों से सुझाव भी मांगें हैं।

नहीं पहन सकेंगें जींस-टी शर्ट
कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अब स्कूली बच्चों की तरह यूनिफॉर्म पहननी होगी यानी स्टूडेंट्स अब जीन्स-टी शर्ट सहित अपनी पसंद के रंग-बिरंगे कपड़े पहन कर कॉलेज नहीं जा पाएंगे। कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय ने इसके लिए पूरा ड्रेस कोड तय किया है।

READ: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में आईआईटियंस पढ़ाएंगे इंजीनियरिंग का पाठ

ड्रेस कैसी हो? मांगें जा रहे सुझाव
कॉलेज में यूनिफॉर्म लागू करने से पहले छात्रसंघ सदस्यों, विद्यार्थियों, वरिष्ठ संकाय सदस्यों से पूछा जाएगा कि कौन सा रंग, किस तरह की यूनिफॉर्म बेहतर रहेगी। इसके बाद प्राचार्य इस पर मुहर लगा कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय को सूचना दे देंगे। इसी आधार पर यह तय होगा कि प्रदेश के संबंधित कॉलेजों में कौन-कौनसी व किस तरह की ड्रेस लागू होगी।


एेसा होगा ड्रेस
छात्रों के लिए : शर्ट, पेंट, सर्दी में जर्सी, जूते, मौजे, बेल्ट
छात्राओं के लिए : सलवार, चुन्नी, स्वेटर या कार्डिगन, साड़ी, ब्लाउज, जूते/सैंडिल व मौजे

READ: राजस्थान के इन कॉलेजों ने निकाली पीएम मोदी के इस बड़े मिशन की हवा


कॉलेज रंग तय कर इसकी जानकारी आयुक्तालय को भेजेंगे। इसके आधार पर नए शिक्षा सत्र से इसे लागू किया जाएगा। लागू होने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी को इसे अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
डॉ.ज्योत्सना भारद्वाज, संयुक्त निदेशक (अकादमिक), कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय

READ: यदि आप एमबीए स्टूडेंट हैं तो जान लीजिए आपके कॉलेज की पढ़ाई किस ग्रेड की है

READ: न छात्रों को शिफ्ट कर रही, न कॉलेज ढंग से चला पा रही राज्य सरकार

READ: सरकार की नाकामी... 40 लाख की आबादी की 4 उम्मीदें भी पूरी नहीं कर सकी