11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Exit Poll 2023 : बस आने ही वाले हैं ‘एग्ज़िट पोल 2023’ के नतीजे, लेकिन पहले ज़रूर पढ़ लें ये काम की खबर

Rajasthan Assembly Election 2023 : आज शाम 6 बजे आएंगे एक्जिट पोल के नतीजे, हर किसी को है बेसब्री से इंतज़ार

3 min read
Google source verification
2_2.jpg

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार शाम मतदान पूरा होने के बाद विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एक्जिट पोल पर सभी की नजरें होंगी। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में मतदान पहले संपन्न हो चुका है। नतीजे तीन दिसंबर को आएंगे। एक्जिट पोल में यह बताते की कोशिश की जाएगी कि किस राज्य में कौन-सी पार्टी की सरकार बन सकती है। हालांकि पिछले दो चुनावों में एक्जिट पोल के परिणाम विश्वसनीय नहीं रहे हैं। माना जाता है कि एजेंसियां देश के आम मतदाता तक नहीं पहुंच पातीं। मतदाता भी अपने मताधिकार के बारे में खुलकर नहीं बोलते। पिछले कई चुनाव में एक्जिट पोल वास्तिवक परिणामों के आसपास भी नहीं पहुंच पाए।

इन चुनावों में भी फेल हुआ एक्जिट पोल


1. मोदी लहर पर आंखें मूंद ली
2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर चल रही थी। एक्जिट पोल में भाजपा सरकार बनने के अनुमान जताए गए, लेकिन एक-दो एजेंसी को छोडक़र कोई भी सीटों के आंकड़ों के करीब नहीं पहुंच सका।

2. लोकसभा चुनाव 2004
एक्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 240 से अधिक सीटों के साथ जीत हासिल करने की भविष्यवाणी की गई। नतीजे आए तो भाजपा को 187 सीटें ही मिल पायीं। कांग्रेस और सहयोगियों ने 216 सीटों पर विजय हासिल की।

3. पश्चिम बंगाल चुनाव 2021
पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में कई एक्जिट पोल में भाजपा को बहुमत की ओर दिखाया गया था। उसकी टीएमसी के साथ कड़ी टक्कर बताई जा रही थी। परिणाम में भाजपा मात्र 77 सीटों पर सिमट गई और टीएमसी पूर्ण बहुमत से सत्ता में आ गई।

4. यूपी चुनाव 2017
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में ज्यादातर एक्जिट पोल गलत साबित हुए। भाजपा ने 325 सीटों के साथ चुनाव जीता। सर्वेक्षणों में भाजपा को 200 से अधिक सीटें नहीं मिलने का अनुमान लगाया गया था।

5. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
बिहार में 2020 के विधानसभा चुनाव में कई एक्जिट पोल में राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले गठबंधन की भविष्यवाणी की गई, लेकिन जीत भाजपा-जद (यू) गठबंधन के हाथ लगी।

2018 के एग्जिट पोल और वास्तविकता


मध्यप्रदेश सीटें 230, बहुमत 116

एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य

टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स 126 89 15

एक्सिस माय इंडिया 111 113 106


सी-वोटर 98 118 14

न्यूज 24-पीएसीई 110 115 5


टुडेज चाणक्य 103 125 2

वास्तविक परिणाम 109 114 7

----

राजस्थान सीटें 200, बहुमत 101


एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य

टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स 85 105 9

एक्सिस माय इंडिया 63 130 6

सी-वोटर 60 137 2

न्यूज एक्स-एनइटीए 80 112 7

जन की बात 93 91 15

वास्तविक परिणाम 73 99 27

(एक सीट पर मतदान नहीं हुआ था)


-----

छत्तीसगढ़ सीटें 90 बहुमत 46

एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य

टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स 46 35 9

एक्सिस माय इंडिया 26 60 4

सी-वोटर 39 46 5

न्यूज एक्स-एनइटीए 43 40 7

टुजेड चाणक्य 36 50 4


वास्तविक परिणाम 15 68 7

-----


तेलंगाना सीटें 119 (प्लस 1 मनोनीत) बहुमत 60

एजेंसी टीआरएस कांग्रेस प्लस भाजपा अन्य
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स 66 37 7 9

एक्सिस माय इंडिया 85 27 2 5

सी-वोटर 54 53 5 7

न्यूज एक्स-एनइटीए 57 46 6 10

वास्तविक परिणाम 88 21 1 9

-----
मिजोरम सीटें 40 बहुमत 21

एजेंसी एमएनएफ कांग्रेस अन्य
टाइम्स नाऊ-सीएनएक्स 18 16 6

सी-वोटर 18 16 6

वास्तविक परिणाम 26 05 9

-----


2013 के एग्जिट पोल और वास्तविकता

मध्यप्रदेश सीटें 230, बहुमत 116


एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य

इंडिया टुडे-ओआरजी 138 80 12

टाइम्स नाऊ-सी वोटर 123-133 87-97 6-14

संबंधित खबरें

सीएनएन-आइबीएन 136-146 67-77 13-21

एबीपी-निल्सन 138 80 12

चाणक्य 161 62 7


वास्तविक परिणाम 165 58 7

-----


राजस्थान सीटें 200, बहुमत 101

एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य

इंडिया टुडे-ओआरजी 110 62 28

टाइम्स नाऊ-सी वोटर 125-135 43-53 16-26

सीएनएन-आइबीएन 126-136 49-57 12-20

चाणक्य 147 39 14

वास्तविक परिणाम 163 21 16

------


छत्तीसगढ़ सीटें 90, बहुमत 46

एजेंसी भाजपा कांग्रेस अन्य


इंडिया टुडे-ओआरजी 53 33 4

टाइम्स नाऊ-सी वोटर 40-48 37-45 2-7

सीएनएन-आइबीएन 136-146 67-77 13-21

एबीपी-निल्सन 45-55 32-40 1-7

चाणक्य 51 39 0

वास्तविक परिणाम 49 39 2