29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से मशहूर राजस्थान की गैंगस्टर अनुराधा चौधरी की शादी का कार्ड हुआ वायरल, अब सामने आई ये सच्चाई

Gangster Anuradha Chaudhary Marriage : कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी रिवॉल्वर रानी के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दोनों की शादी का कार्ड सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस कार्ड को लेकर एक नई बात सामने आई है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Mar 09, 2024

anuradha_chaudhary_ganstar_wedding.jpg

Gangster Kala Jatheri Anuradha Chaudhary : कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी की रिवॉल्वर के नाम से मशहूर अनुराधा चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहा है। दूल्‍हे राजा को शादी के लिए कोर्ट से 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी गई है। इस दौरान काला जठेड़ी तिहाड़ जेल से पुलिस सुरक्षा घेरे के बीच बाहर आएगा और शादी के मंडप में पहुंचेगा। शादी की रस्म पूरी होने के बाद ठीक शाम 4 बजे उसे वापस उसे तिहाड़ जेल पहुंचाया जाएगा।

Anuradha Chaudhary : गैंगस्टर काला जठेड़ी अपनी प्रेमिका अनुराधा चौधरी के साथ 12 मार्च को शादी के बंधन में बंधेंगे। इससे पहले 11 मार्च को मेहंदी है। 13 मार्च को हरियाणा के जेठाड़ी गांव में गृह प्रवेश की रस्म के लिए गैंगस्टर दुल्हा-दुल्हन को गांव ले जाने की सारी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा और भी कई कार्यक्रम होने थे लेकिन गैंगस्टर दुल्हे राजा काला जठेड़ी के चाचा की मौत हो गई जिस वजह से 10 मार्च के बाद ही शादी की रस्में शुरू होंगी। एक समाचार चैनल से बातचीत में अनुराधा ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शादी के कार्ड की सच्चाई बताई है। अनुराधा ने कहा कि शादी का जो कार्ड वायरल हो रहा है वह फेक कार्ड है।

Gangster Kala Jatheri Anuradha Chaudhary Marriage : राजस्थान के शेखावाटी से ताल्लुक रखने वाली लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी आनंदपाल सिंह गैंग की सदस्य भी रह चुकी है। राजस्थान के सीकर निवासी अनुराधा की मां बचपन में ही गुजर गईं थी, पिता रामदेव सिंह ने उनका पालन-पोषण किया। कॉलेज के दिनों में उनकी दोस्ती दीपक मिंज से हुई। शादी के बाद दोनों शेयर बाजार में पैसे लगाने लगे। इस दौरान करोड़ों रुपए की ठगी का आरोप अनुराधा पर लगा। अनुराधा के क्राइम में जाने के बाद उसके पति दीपक ने उसका साथ छोड़ दिया। शेयर बाजार में काफी कर्ज बढ़ गया था, जिसको चुकाने के लिए उन्होंने अपराध का रास्ता अपनाया। इस तरह अपराध की दुनिया में वे राजस्थान की लेडी डॉन बनकर उभरीं।

यह भी पढ़ें :शेयर मार्केट में करोड़ों के नुकसान ने बनाया आनंदपाल गैंग की 'लेडी डॉन', अब हरियाणा के कुख्यात बदमाश से रचाएगी शादी